ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम के इलाज में उनके फैमिली डॉक्टर को भी करें शामिल: दिल्ली HC

चिदंबरम के इलाज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किए निर्देश

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उन्हें कुछ ही दिन पहले पेट दर्द की शिकायत के बाद यहां भर्ती कराया गया था. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम का इलाज उनके फैमिली डॉक्टर की देखरेख में करने के निर्देश जारी किए हैं. कोर्ट ने दिल्ली के एम्स को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि डॉ. नागेश्वर रेड्डी को शामिल करते हुए चिदंबरम के इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिहाड़ से लाया गया था एम्स

बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इलाज के बाद उन्हें ईडी दफ्तर लाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने अभी तक उनके स्वस्थ होने की बात नहीं कही है. इसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने ये निर्देश जारी किए हैं.

चिदंबरम की तबीयत बिगड़ने के बाद ईडी ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. वहीं उनके करीबियों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर थी. बता दें कि चिदंबरम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कस्टडी के तहत न्यायिक हिरासत में हैं.

पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई वाले केस में जमानत मिल चुकी है. लेकिन इसके बाद ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कस्टडी में ले लिया था. उन्हें इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है. हालांकि इस मामले में भी चिदंबरम ने जमानत याचिका दायर की है. जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी. 4 नवंबर को चिदंबरम की इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×