ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनखड़ की CM को एक और चिट्ठी- ‘हिंसा पर चुप्पी तोड़ें ममता बनर्जी’

राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी भी कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर विचार-विमर्श करना भी जरूरी नहीं समझा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पोल के बाद हुई हिंसा पर चुप्पी तोड़ने के लिए कहा है. धनखड़ ने लिखा कि ममता बनर्जी हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ें और राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल करें. राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी भी कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर विचार-विमर्श करना भी जरूरी नहीं समझा.

“स्थिति की भयावहता की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के बावजूद, जीवन की तलाश में लोगों के भारी पलायन और करोड़ों की संपत्ति के नुकसान के बावजूद, आपकी तरफ से केवल चुप्पी है और आपने कैबिनेट की अब तक किसी भी बैठक में इस गंभीर मानवीय त्रासदी पर विचार-विमर्श करना भी जरूरी नहीं समझा.”
जगदीप धनखड़
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनखड़ ने कहा कि जब वो मई में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर गए थे, तब लोगों ने आगजनी, लूट, रेप और हत्याओं की दिल दहला देने वाली दास्तां सुनाई. धनखड़ ने लिखा, “इस नरसंहार का एक चिंताजनक आधार उन लोगों में भय पैदा करना है, जिन्होंने सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ मतदान करने का साहस किया. मुख्यमंत्री मैडम, आप सहमत होंगी कि ऐसा दृश्य लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी लगता है. लोकतंत्र में वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को कैसे परेशान किया जा सकता है?"

धनखड़ ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि ममता बनर्जी उन्हें चुनाव के बाद हिंसा और यास तूफान की जानकारी देंगी.

धनखड़ ने ममता बनर्जी से हिंसा के मुद्दे पर कैबिनेट में विचार-विमर्श करने, कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने, मुआवजे और पुनर्वास में शामिल होकर पीड़ितों को मदद प्रदान करने और पुलिस और प्रशासन को जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए 13 मई को कूच बिहार पहुंचे थे. इस दौरान धनखड़ ने कहा था, “चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव था. कहीं कोई समस्या नहीं थी. केवल बंगाल में रक्तपात क्यों हुआ? जिन लोगों ने एक पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन नहीं दिया, उनके अधिकार कुचल डाले गए. उन्हें इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.” धनखड़ और ममता बनर्जी में लगातार वार-पलटवार चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×