ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं जय प्रकाश निषाद?जिसे BJP ने बनाया है राज्यसभा उम्मीदवार

बीजेपी ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उप चुनाव में जयप्रकाश निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उप चुनाव में जयप्रकाश निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर पिछड़ों पर दांव लगाया है. समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद यूपी में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है जिसके लिए बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले बीएसपी फिर एसपी में रहे निषाद

जयप्रकाश निषाद गोरखपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2012 में चौरीचौरा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा.

बीएसपी छोडने के बाद समाजवादी पार्टी में भी रहे जयप्रकाश निषाद फरवरी 2018 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके साथ लोकदल के गोरख सिंह सहित कई नेताओं कैम्पियरगंज के पीपीगंज में आयोजित बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी की सदस्यता ली थी. निषाद पर दांव खेलकर बीजेपी ने पिछड़ों की राजनीति में बढ़त लेने का प्रयास किया है.

बता दें कि अनुसूचित जाति में आने वाले निषाद समुदाय की प्रदेश में कुल आबादी 14 फीसदी है. गोरखपुर लोकसभा सीट और आसपास की विधानसभा सीटों पर ये समुदाय हमेशा से जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाता रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×