ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर जयशंकर ने दिया जवाब, "दुनिया हमें देख रही है"

S Jaishankar ने कहा-"नरेंद्र मोदी 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करेंगे."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत में लोकतंत्र खतरे में होने वाले बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो चुनाव क्यों होते और अलग-अलग पार्टियां क्यों जीतती हैं.

जयशंकर ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करेंगे.

"दुनिया हमें देख रही है"

जयशंकर ने कहा कि दुनिया हमें देख रही है, हमारे देश में चुनाव होते हैं और पार्टियां जीतती हैं या हारती हैं. अगर लोकतंत्र नहीं होता, तो चुनाव क्यों होते और अलग-अलग परिणाम दे रहे होते? हालांकि हम जानते हैं कि 2024 (लोकसभा चुनाव) में परिणाम वही होगा, जो पिछली बार रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले हो रहे हैं.

लोकसभा सांसद के तौर पर अयोग्य ठहराए जाने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने कहा था कि देश में लोकतंत्र खतरे में है.

यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार के पिछले नौ वर्षो में विदेश नीति के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे अच्छा क्षण क्या है...एस जयशंकर ने कहा

प्रधानमंत्री को अपने कार्यकाल में अभी लंबा रास्ता तय करना है. इस सवाल का जवाब देने के लिए पिछले नौ वर्षो में भारत सेल्फ केयरिंग कंट्री के रूप में उभरा है, जिसने कई मोर्चो पर प्रगति की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×