ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: गुपकार को बड़ी बढ़त, दूसरे नंबर पर BJP

गुपकार गठबंधन से जुड़े दलों का अच्छा प्रदर्शन, बीजेपी भी बना रही बढ़त

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद (DDC) चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं. जिनमें कुल 280 सीटों में से अब तक करीब 210 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पार्टियां जो गुपकार का हिस्सा हैं, उन्हें 88 से ज्यादा सीटो पर बढ़त हासिल है. जबकि बीजेपी 60 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस करीब 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि श्रीनगर में एक सीट पर बीजेपी की जीत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद ये चुनाव कश्मीर में सबसे अहम हैं. क्योंकि उसके बाद ये पहला बड़ा चुनाव है. बीजेपी पहले से ही इन चुनावों को लेकर तैयारियों में जुटी थी. वहीं गुपकार समझौते से जुड़ीं पार्टियों ने भी जीत का दावा किया था.

बीजेपी को मिल रही बढ़त

लेकिन अगर रुझानों को देखा जाए तो बीजेपी लगातार आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद बीजेपी को बड़ी जीत मिलती हुई नजर आ रही है. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है और लगातार ट्रेंड बदल रहे हैं.

बता दें कि गुपकार जम्मू-कश्मीर की पार्टियों का एक गठबंधन है, इसे आर्टिकल 370 और बाकी तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए बनाया गया था. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस और आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख दल थे. साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रीय दल भी इस गठबंधन के साथ जुड़े हैं.

ऑनलाइन देख सकते हैं नतीजे

डीडीसी चुनावो को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बताया है कि चुनाव परिणाम ऑनलाइन देखा जा सकेगा. 280 डीडीसी सीटों की मतगणना के रुझान, पार्टीवार रुझान और रिजल्ट आप http://ceojk.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×