ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM के लोकतंत्र वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला का जवाब- हिरासत में नेता

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा- डीडीसी नतीजों के बाद नेताओं को हिरासत में लिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद पहला बड़ा चुनाव डीडीसी का हुआ. जिला विकास परिषद के इन चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, हालांकि गठबंधन के तौर पर गुपकार ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की. इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने दिखा दिया कि लोकतंत्र कितना मजबूत है. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसका जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नतीजे घोषित होने के बाद नेता हिरासत में

उमर अब्दुल्ला ने पीएम के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में चुनाव लड़ने वालों को प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा,

“पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने डीडीसी चुनाव लड़ा. उन्हें बिना किसी बात के गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया है. डीडीसी चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो सीनियर नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. शोपियां में हमारी पार्टी से चुनाव जीतने वाली एक महिला को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया. ये साबित करने के लिए हमारे पास फोन रिकॉर्डिंग मौजूद हैं.”
उमर अब्दुल्ला

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

अब आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने डीडीसी चुनाव और कश्मीर को लेकर अपने भाषण में क्या कहा था. पीएम मोदी ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भी बधाई देता हूं. डीडीसी चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है. जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई, जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा."

पीएम ने कहा कि, "इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया है. जम्मू-कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षाबलों ने जिस प्रकार से चुनाव का संचालन किया और सभी दलों की तरफ से ये चुनाव बहुत ही परदर्शी हुए. ये जब मैं सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×