ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: कांग्रेस को झटका, कुमारस्वामी बोले- अकेले लड़ेंगे उपचुनाव

कर्नाटक में 5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में कांग्रेस के साथ सरकार चलाने वाली जेडीएस ने अब अपनी सहयोगी पार्टी को झटका दिया है. जेडीएस प्रमुख और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी आने वाले उपचुनावों में अकेले ही मैदान में उतरने जा रही है. उन्होंने साफ किया कि वो किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और खुद मुख्यमंत्री पद संभाला था. जिसके बाद लंबे समय तक सरकार बचाने की कोशिश के बाद उनकी सरकार गिर गई और वो बहुमत साबित नहीं कर पाए. सरकार गिरने के बाद से ही कुमारस्वामी कांग्रेस से दूरी बनाते दिख रहे हैं.
0

5 दिसंबर को होंगे उपचुनाव

चुनाव आयोग पहले ही कर्नाटक उपचुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर चुका है. कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को कराए जाएंगे और मतगणना 9 दिसंबर को होगी. इससे पहले चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव टालने की बात कही थी.

चुनाव आयोग ने कहा था कि नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होगी और उम्‍मीदवार 18 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी.

अयोग्य ठहराए गए जेडीएस-कांग्रेस के 17 विधायकों की सीटों में से 15 पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होंगे. इन्हीं विधायकों के इस्तीफे और विश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन में गैर हाजिर रहने से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने कर्नाटक की सत्ता संभाली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×