ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद के खिलाफ आक्रामक मूड में JDU,सदस्यता खारिज कराने की कवायद शुरू

जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह और एसके झा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पास पहुंचे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, अपने पूर्व पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ हमलावर मूड में आ गई है. शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द कराने के लिए जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह और एसके झा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पास पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू की रैली में शामिल होने से जेडीयू बेहद नाराज

जेडीयू में चल रही ये उठापटक तो नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के बाद से ही है. लेकिन पार्टी के निर्देशों को धता बताते हुए शरद यादव ने हाल ही में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की रैली में शामिल हुए. इसके बाद से ही ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी कड़ी कार्रवाई कर सकती है.

उस दौरान जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा शरद यादव को लेकर संविधान का हवाला भी दे डाला था, और ऐसे संकेत दिए थे कि पार्टी जल्द ही शरद पर कार्रवाई करने जा रही है.

लालू की रैली से पहले भी मिली थी चेतावनी

त्यागी ने पिछले दिनों शरद को एक पत्र लिखकर भी चेताया था कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से आयोजित रैली में उनकी शिरकत का मतलब यह होगा कि उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ काम किया है और स्वेच्छा से सदस्यता छोड़ रहे हैं.

जेडीयू सूत्रों ने साफ किया है कि पार्टी अपने संस्थापक सदस्य और सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे शरद को निष्कासित नहीं करेगी, क्योंकि इससे उन्हें अपनी राज्यसभा सदस्यता कायम रखने का मौका मिल जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×