ADVERTISEMENTREMOVE AD

"BJP-RSS की साजिश नाकाम", झारखंड में फ्लोर टेस्ट के बाद क्या बोले गठबंधन के नेता?

Jharkhand Floor Test: सूबे में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस ने कहा- "झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड (Jharkhand) की चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में आसानी से बहुमत साबित कर दिया है. सूबे की सरकार ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 वोट हासिल किए हैं. पिछले महीने एक विधायक के इस्तीफा देने से विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 था. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा चंपई सोरेन सरकार के खिलाफ 29 वोट पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद JMM सांसद महुआ माजी ने कहा कि "यह लोकतंत्र की जीत है. जिस तरह से सभी विधायक एकजुट रहे, यह हेमंत सोरेन की सुझबूझ से ही मुमकिन हुआ है. कांग्रेस, आरजेडी और सभी ने जिस तरह से मिलकर रणनीति बनाई और असंभव को संभव कर दिखाया."

"यहां गरीबों की सरकार"

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा-

"मैं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी, हेमंत सोरेन जी, पूरे गठबंधन और हमारे सभी विधायकों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि आपने BJP-RSS की साजिश को नाकाम कर दिया और यहां गरीबों की सरकार बरकरार रखी."

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया कि झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया. INDIA की जीत हुई, जनता की जीत हुई. INDIA गठबंधन की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वासमत पास कर लिया है. आप सबको बहुत बधाई. जय जोहार.

Jharkhand Floor Test: सूबे में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस ने कहा- "झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया."
0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि "झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी की सरकार को ‘विश्वास मत’ प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई और उनकी सरकार को झारखंड के हर आदिवासी और निवासी के मान, सम्मान और कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं!"

Jharkhand Floor Test: सूबे में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस ने कहा- "झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया."

"लोकतंत्र जिदाबाद!"

कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा- "षड्यंत्र हारा, लोकतंत्र जीता...47:29 के बहुमत से श्री चम्पई सोरेन ने झारखंड में बहुमत हासिल किया. JMM, कांग्रेस, RJD के सब विधायकों ने एकजुट रह कर दिल्ली में बैठे हुक्मरान को परास्त कर दिया. लोकतंत्र जिदाबाद!"

Jharkhand Floor Test: सूबे में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस ने कहा- "झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने कसा तंज

झारखंड में सत्तारूढ़ दल के विधायकों को हैदराबाद स्थानांरित किए जाने पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास नहीं था. चूंकि उनके विधायक हैं तो स्वाभाविक है कि उन्हें लग रहा था कि उनके विधायक उनसे नाराज हैं और कब कौन कहां भाग जाए, वे डरे हुए थे. इससे यह स्पष्ट है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और जब भरोसा नहीं है तब आगे सरकार कैसे काम करेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बीजेपी के तमाम षड्यंत्र व साजिशों के बावजूद झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी तथा JMM कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के सभी माननीय विधायकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद.

Jharkhand Floor Test: सूबे में महागठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस ने कहा- "झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×