ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में नफरत का माहौल, जितनी फैलेगी, उतनी बेरोजगारी बढ़ेगी: राहुल

राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश की अर्थव्यवस्था को गड्ढे में धकेल दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के बड़कागांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि आज पूरे देश में नफरत का माहौल है, जबकि जितनी नफरत फैलेगी, उतनी ही बेरोजगारी बढ़ेगी. राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश की अर्थव्यवस्था को गड्ढे में धकेल दिया है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल ने सोमवार को यहां एक चुनावी सभा में बीजेपी पर जमकर राजनीतिक हमला बोला. उन्होंने कहा,

“देश और झारखंड 10-15 उद्योगपतियों से नहीं किसानों और गरीबों से चलेगा.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस नेता ने महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

“आज दुनिया कहती है कि हिंदुस्तान रेप का ‘कैपिटल’ बन गया है. महिला के रेपपर नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा. लड़की का एक्सीडेंट करा दिया, उत्तर प्रदेश में लड़की को जला दिया गया, मोदी ने एक शब्द नहीं कहा. मोदी दिनभर कहते हैं कि मैं महिलाओं की रक्षा कर रहा हूं, कैसी रक्षा कर रहे हैं आप. यह है इनकी सच्चाई.”

'टीवी पर आपका कंट्रोल है'

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, "टीवी पर आपका कंट्रोल है, आप जितनी मर्जी उतनी बार चेहरा दिखाओ. देश को उद्योगपतियों की जरूरत है. लेकिन उनका साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ हो सकता है, तो गरीबों का कर्ज क्यों माफ नहीं हो सकता. हमें दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए."उन्होंने कहा कि "झारखंड गरीब नहीं है, झारखंड की जनता गरीब नहीं है. झारखंड में जल, जंगल, जमीन सबकुछ है."

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का दिया उदाहरण

किसानों के कर्ज माफ करने और पिछड़ों के लिए आरक्षण देने का वादा करते हुए राहुल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में जैसे धान के प्रति कुंटल 2500 रुपये मिल रहे हैं, वैसे ही झारखंड के किसानों को भी धान का उचित मूल्य मिलेगा. दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे. जिसकी जमीन छीनी गई है, उनको मुआवजा के साथ ही जमीन वापस दिलाएंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×