ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत सोरेन का इस्तीफा और चंपई को नया CM चुना जाना: झारखंड में JMM की लड़ाई के 4 पहलू हैं

Jharkhand: जेएमएम समर्थकों का मानना ​​है कि एक मुखर आदिवासी नेता होने के कारण हेमंत सोरेन को निशाना बनाया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के समर्थकों के लिए 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का इस्तीफा देना ऐसी कुछ था, जिसे टाला नहीं जा सकता था. कई समर्थकों का कहना है, "हम जानते थे कि केंद्र उन्हें (सोरेन को) अपना कार्यकाल पूरा करने ही नहीं देगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेमंत सोरेन झारखंड के 24 साल के इतिहास में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले केवल दूसरे मुख्यमंत्री बनने ही वाले थे. इससे पहले बीजेपी के रघुबर दास (2014 से 2019 तक) ने अपना कार्यकाल पूरा किया था. अगर सोरेन इस साल के अंत में होने वाले चुनाव तक सीएम बने रहते, तो सोरेन अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले आदिवासी सीएम भी होते. झारखंड ऐसा राज्य है जहां छह में से पांच मुख्यमंत्री आदिवासी रहे हैं.

जेएमएम समर्थकों का मानना ​​है कि सोरेन को "बीजेपी के साथ समझौता नहीं करने" की कीमत चुकानी पड़ रही है.

हेमंत सोरेन की जीत अहम थी

2019 के विधानसभा चुनावों में सोरेन की जीत झारखंड में किसी भी गठबंधन के लिए सबसे बड़ी जीत थी. यह एक ऐसा राज्य है, जिसने 2000 में अपनी स्थापना के बाद से अस्थिर गठबंधन का सामना किया है.

कांग्रेस, आरजेडी और वाम दलों के साथ सोरेन की जेएमएम ने राज्य की कुल 81 सीटों में से 47 सीटें हासिल कीं. यह महत्वपूर्ण था क्योंकि इससे कुछ महीने पहले ही हुए लोकसभा चुनाव (2019) में बीजेपी-AJSU गठबंधन ने झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह जीत काफी हद तक सोरेन और आदिवासी मतदाताओं के बीच सोरेन के समर्थन और उनके द्वारा सामने रखे गए मजबूत मुद्दों की थी.

झारखंड में पिछले चार सालों के स्थिर शासन ने सोरेन के कद में और सुधार किया है और उन्हें अपने पिता शिबू सोरेन की छाया से बाहर निकलने में मदद की है.

0

बीजेपी के खिलाफ स्पष्ट वैचारिक रुख

जेएमएम ने अतीत में बीजेपी के साथ 'चुनाव बाद गठबंधन' (पोस्ट-पोल) किया है. हालांकि, पिछले एक दशक में हेमंत सोरेन ने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने का स्पष्ट रुख अपना लिया है. वे समझते हैं की जेएमएम की प्राथमिक लड़ाई बीजेपी के साथ है, इसलिए उसके साथ गठबंधन केवल जेएमएम को कमजोर ही करेगा.

दोनों पार्टियों के बीच झगड़ा इस बात को लेकर भी है कि झारखंड के गठन का क्रेडिट सबसे पहले किसे जाता है - जेएमएम को, जिसने अलग राज्य के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया या बीजेपी को जिसके शासन में बिहार से अलग राज्य बनाया गया.

सोरेन ने हिंदू धर्म से अलग आदिवासी पहचान पर जोर देने की कोशिश करके बीजेपी के खिलाफ लड़ाई को एक कदम आगे बढ़ाया. सितंबर 2023 में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरना कोड को एक अलग धार्मिक कोड के रूप में मान्यता देने की मांग की थी.

कई आदिवासी समूहों की लंबे समय से यह मांग रही है कि सरनावाद को एक अलग धार्मिक श्रेणी के रूप में मान्यता दी जाए.

इसने सोरेन को न केवल बीजेपी के लिए राजनीतिक खतरा बना दिया, बल्कि संघ परिवार के लिए एक वैचारिक खतरा बना दिया, जो कई दशकों से आदिवासियों का 'हिंदूकरण' करने की कोशिश कर रहा है.

सोरेन ने आदिवासी अधिकारों की चर्चा को नौकरियों और संसाधनों पर स्थानीय लोगों के अधिकारों की वकालत के साथ जोड़ दिया, जो झारखंड आंदोलन के मूल में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सोरेन ने इस्तीफा देकर गलती की?

मामले को करीब से समझने वालों का तर्क है कि चूंकि 2019 का जनादेश निस्संदेह सोरेन का है और वह सरकार का चेहरा थे, इसलिए उन्हें इस्तीफा देने की बजाय अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाना चाहिए था.

नवंबर 2023 में, इन अटकलों के बीच कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है, आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार जेल से चलेगी.

सोरेन ऐसी ही घोषणा करके राजनीतिक बयान देने का विकल्प चुन सकते थे. इस्तीफा देने से वे केवल डिफेंसिव मूड में नजर आए.

जेएमएम के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि मामले को राजनीतिक या कानूनी रूप से देखने के बीच विकल्प था. ऐसी धारणा है कि अगर सोरेन ने ऐसी घोषणा करने का फैसला किया होता, तो इससे राज्यपाल को सरकार को बर्खास्त करने का बहाना मिल जाता.

अगले कुछ महीनों तक सत्ता में रहना जेएमएम के लिए जरूरी है, लोकसभा चुनाव के नजरिए से नहीं बल्कि 2024 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के नजरिए से. सरकार आदर्श रूप से कई महत्वपूर्ण नीति अपनाना चाहेगी निर्णय और प्रमुख रियायतों की घोषणा करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंपई सोरेन को क्यों चुना गया?

जेएमएम के एक अंदरूनी सूत्र ने द क्विंट को बताया कि, "यह मीडिया की आदिवासी विरोधी मानसिकता थी जिसने हेमंत सोरेन की पत्नी को सीएम बनाने की अफवाह फैलाई. वे जेएमएम को एक ऐसी पार्टी के रूप में पेश करना चाहते थे जो एक परिवार से संबंधित है, न कि ऐसी पार्टी जो झारखंड के आदिवासियों और मूल लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो."

इस लिहाज से चंपई सोरेन स्वाभाविक पसंद हैं. उन्हें आगे कर हेमंत सोरेन साफ कहना चाहते हैं कि जेएमएम की जड़ें राज्य आंदोलन में हैं और यह एक पारिवारिक पार्टी नहीं है.

राज्य आंदोलन के दौरान अपने साहस के लिए चंपई सोरेन को 'कोल्हान टाइगर' के नाम से जाना जाता है. वह आदिवासी बहुल सिंहभूम जिले के सरायकेला से छह बार विधायक हैं.

सोरेन आसानी से परिवार के किसी सदस्य या राजनीतिक रूप से सामान्य व्यक्ति को चुन सकते थे लेकिन उन्होंने इसकी बजाय एक अनुभवी चेहरे को चुना. अब चंपई सोरेन को लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण मैदान में उतरकर पूरी जान झोंक देनी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×