ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में बड़ा उलटफेर, 6 विपक्षी विधायकों ने थामा BJP का दामन

कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले 6 विपक्षी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इन सभी विधायकों ने बीजेपी ऑफिस पहुंचकर पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. बीजेपी में शामिल होने वाले ये विधायक अलग-अलग पार्टियों से हैं. इनमें से तीन विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा, दो कांग्रेस और एक नव जवान संघर्ष मोर्चा से थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन आखिरकार तय हुआ कि 23 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान ये सभी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. झारखंड में इन सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी नेताओं ने इन विधायकों का फूल मालाओं से स्वागत किया.

0
जिन विधायकों ने चुनाव से पहले अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है, उनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुनाल सारंगी, जेपी भाई पटेल, चमरा लिंडा, कांग्रेस के सुखदेव भगत, मनोज यादव और नव जवान संघर्ष मोर्चा के विधायक भानू प्रताप शाही शामिल हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस विधायक ने कहा- मिठास घोलने आए हैं

विपक्षी विधायकों के पार्टी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, "बीजेपी में शामिल हुए ये नेता खुद के लिए नहीं बल्कि राज्य को फिर से स्थायी सरकार देने के लिए आए हैं. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद और विकास की नीति से प्रभावित होकर आज ये लोग शामिल हुए हैं. ये लोग पार्टी में प्रदेश के विकास व राष्ट्र की सेवा के लिए आए हैं."

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि हम मिठास बढ़ाने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा,

‘विकास और राष्ट्रवाद, दूध में शक्कर की तरह है और हम इसकी मिठास को बढ़ाने के लिये भाजपा में शामिल हुए हैं. मैं निष्ठापूर्वक पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूं और विकास और राष्ट्रवाद पर चलूं, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा.’
सुखदेव भगत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकट मिलने की पूरी उम्मीद?

बताया जा रहा है कि जिन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है, उन्हें कुछ ही महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से टिकट दिया जा सकता है. इन सभी विधायकों ने अपनी पार्टी से नाराजगी जताते हुए बीजेपी ज्वाइन की. उम्मीद है कि इन विधायकों को अपनी मनचाही सीट से टिकट दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×