ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव: दलित नेता जिग्नेश मेवानी पर हमला, पीएम से किया सवाल

मेवाणी गुजरात के वडगाम से स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन दे रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव के कैंपेन के दौरान दलित नेता जिग्नेश मेवानी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. जिग्नेश का आरोप है कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर मारे, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि जिग्नेश इस हमले में बाल-बाल बच गए. जिग्नेश ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. मेवाणी ने कहा कि बीजेपी उनसे डरी हुई है इसलिए इस तरह के हमले करा रही है.

बता दें कि वडगांव के तकरवाड़ा गांव में इलेक्शन कैंपेन के दौरान ये हमला हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“बीजेपी डरी हुई”

जिग्नेश ने ट्वीट कर कहा है कि "दोस्तों आज मुझ पर बीजेपी के लोगों ने तकरवाड़ा गांव में अटैक किया, बीजेपी भयभीत हो गयी है, इसलिए ऐसी हरकत कर रही है. पर मैं तो एक आंदोलनकारी हूं, न डरूंगा न तो झुकुंगा पर बीजेपी को तो हराऊंगा ही.

पीएम मोदी से कहा- सादर प्रणाम

जिग्नेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस हमले के पीछे पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हाथ होने तक की बात कह दी. उन्होंने कहा,

नरेंद्र मोदी जी- सादर प्रणाम, मैं भी गुजरात का बेटा हूं मोदी जी दिल बड़ा रखा करो छाती भले 56 इंच की हो न हो. जो जीत रहा हो उस पर हमला करवाओ, ये आईडिया आपका है या अमित शाह का क्योंकि ये गुजरात की तो परंपरा है नहीं.

34 साल के मेवाणी गुजरात के बनासकांठा जिले के वडगाम से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन दे रही है.

बीजेपी ने हमले से किया इंकार

हालांकि बीजेपी ने इस आरोप से इंकार किया है. 34 वर्षीय मेवाणी गुजरात के बनासकांठा जिले के वदगाम से स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन दे रही है.

पुलिस ने बताया कि मेवाणी के काफिले के एक गाड़ी पर एक पत्थर फेंका गया. इससे गाड़ी के शीशे को नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. वहीं, अभी तक हमला करने वाले के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ये भी देखें-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×