ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी नड्डा बने BJP अध्यक्ष, अमित शाह-पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेपी नड्डा को बीजेपी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. मोदी ने कहा, ‘‘नड्डा जी को बीजेपी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। उनके कार्यकाल के लिए बहुत शुभकमानाएं. नड्डा जी एक समर्पित और अनुशासित कार्यकता हैं जिन्होंने सालों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम किया. उनके मिलनसार स्वभाव से सभी परिचित हैं.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले हैं, हम आज गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर बीजेपी चल रही है और आगे भी राष्ट्र के आशा और आकांक्षा के अनुरूप अपने आप को ढालेगी.’’

मोदी ने कहा, ‘‘ प्रारंभ से पार्टी का मत रहा है कि पार्टी का विस्तार होता चले और कार्यकर्ताओं का विकास भी होता रहे. उसी परंपरा का परिणाम है कि आज भी बीजेपी को नयी नयी पीढ़ी मिलती जा रही है.’’

अमित शाह ने क्या कहा?

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि जेपी नड्डा के संगठन कौशल और अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा और पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. इस दौरान अमित शाह ने अपने अध्यक्ष तौर के कार्यकाल के लिए भी शुक्रिया कहा

अनेकों महानुभावों व महापुरुषों द्वारा बनाए और सींचे इस महान संगठन में 5वर्षों तक मुझे अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का सौभाग्य मिला इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ. हर पल मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े करोड़ों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
अमित शाह, गृहमंत्री

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और अमित शाह का आभार जताया. साथ ही बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा,

मैं धन्यवाद करता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने का और इसको आगे ले चलने का जो उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है उसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.

पार्टी के सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आदरणीय अमित शाह जी के अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को मजबूती मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×