ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर बायो से BJP हटाने की खबरों को लेकर सिंधिया ने किया ट्वीट 

सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल, बीजेपी नेता शब्द हटाने का दावा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अचानक सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हुई. चर्चा ये थी कि सिंधिया ने ट्विटर पर अपने बायो से बीजेपी नेता शब्द को हटा लिया है. इसके बाद कई तरह के दावे किए जाने लगे. बकायदा कई लोगों ने तो स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और दावा किया कि ये खबर पक्की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बायो में नहीं किया बदलाव

लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ था. सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जो अपना बायो रखा था आज भी वही है. सिंधिया के बायो में पहले भी 'Public Servant' और ' Cricket Enthusiast' ही लिखा था. लेकिन अब एक एडिटेड स्क्रीनशॉट से दावा किया जा रहा था कि उन्होंने पहले अपने बायो में बीजेपी नेता लिखा था. इस विवाद के बढ़ने के बाद खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट करना पड़ा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“ये काफी दुखद है कि फेक न्यूज सच से भी ज्यादा तेज दौड़ती है.”

सिंधिया के साथ कई विधायको ने दिया था इस्तीफा

बता दे कि कांग्रेस में एक बड़े नेता के तौर पर पहचान रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया. लेकिन सिंधिया अकेले पार्टी छोड़ने वालों में से नहीं थे, उनके साथ उनके समर्थक विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ दी. करीब 22 विधायकों के पार्टी छोड़ने से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. जिसके बाद अब राज्य में बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×