ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलितों को सवर्णों का डर दिखाकर माहौल बना रही हैं मायावती: कलराज

मिश्र ने कहा- मायावती दलितों को सवर्णों का ब्रेनवॉश कर रही हैं. उनका यही टारगेट है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में बुंदेलों की नगरी झांसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा.

मिश्र ने कहा कि मायावती दलितों को सवर्णों का भय दिखाकर उनका ब्रेनवॉश कर रही हैं. उनका यही टारगेट है.

मायावती को दलितों से कितना प्रेम है, यह किसी से छुपा नहीं है. वह सिर्फ दलितों को सवर्णों का भय दिखाकर वाहवाही लूटना चाहती हैं.
कलराज मिश्र, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मिश्र ने कहा कि वह उप्र में संजीवनी की तलाश में है. इस चक्कर में वो कभी किसी को मुंबई से ला रही है, तो किसी को दिल्ली से लाकर मुख्यमंत्री का चेहरा बना रही है.

मिश्र बीजेपी द्वारा आयोजित इस मेगा इवेंट में अपने पूरे रंग में दिखाई दिए. लंबे अरसे बाद उन्होंने सूबे की अखिलेश सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार किए.

राज्य की अखिलेश सरकार हमेशा रोना रोती है कि केंद्र ने पैसा नहीं दिया, लेकिन ऐसा नहीं है. अखिलेश सरकार सच को छुपा रही है. अखिलेश सरकार को वर्ष 2013 में केंद्र सरकार से केवल 1597 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन वर्तमान में मोदी सरकार ने यहां की सरकार को 2797 करोड़ रुपये दिए. सरकार का यह दावा कि मोदी सरकार पैसा नहीं देती, बिल्कुल झूठा है. मोदी सरकार ने जितना पैसा अखिलेश सरकार को दिया है, उतना पैसा पिछली राजग सरकार में भी राज्य को नहीं मिला था.
कलराज मिश्र, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री

बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए मिश्र ने राज्य सरकार के मंत्री आजम खान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री को बुलंदशहर में हुए दुष्कर्म कांड में साजिश नजर आ रही है. दरअसल, ये लोग जानबूझकर उप्र का माहौल खराब करना चाहते हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×