ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब आधा भारत भूखा, तब नए संसद भवन की क्या जरूरत: PM से कमल हासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने रविवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे वक्त में नई संसद बिल्डिंग के निर्माण की वजह बताएं "जब आधा भारत भूखा है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हासन ने ट्वीट कर पूछा, ‘’किसकी सुरक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपये की लागत से नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है, जब आधा भारत कोरोना वायरस महामारी (के चलते पैदा हुए संकट) की वजह से भूखा है और आजीविका का नुकसान हो रहा है.’’
0

एमएनएम प्रमुख ने दक्षिणी तमिलनाडु के मदुरै से विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान के पहले चरण की शुरुआत करने से कुछ घंटे पहले कहा, ‘‘जवाब दीजिए माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री.” बता दें कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं.

नए संसद भवन के प्रस्तावित निर्माण की तुलना चीन की सदियों पुरानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से करते हुए हासन ने दावा किया कि इसके निर्माण के दौरान हजारों लोग मारे गए थे लेकिन चीन के शासकों ने कहा था कि दीवार लोगों को ‘सुरक्षित’ करने के लिए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इस भवन के निर्माण का काम देश की आजादी के 75 साल पूरे होने तक हो जाने की संभावना जताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×