ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल-कमल हासन की मीटिंग, अभिनेता हासन बनेंगे नेता?

कमल हासन और अरविंद केजरीवाल की मीटिंग दक्षिण भारत की राजनीति में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दक्षिण भारत समेत देश की राजनीति में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को अभिनेता कमल हासन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई.

इस दौरान दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नजर आए, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ साथ मिलकर लड़ने की भी बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल-हासन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें:

कमल हासन

-इस मुलाकात का एक ही लक्ष्य है सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार से लड़ना.

- मेरी और केजरीवाल की इमेज कुछ ऐसी ही रही है

- केजरीवाल से मिलकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

- सांप्रदायिकता के खिलाफ हर एक को साथ आना होगा

अरविंद केजरीवाल

- केजरीवाल ने कहा कि मैं हमेशा से कमल हासन का फैन रहा हूं

- साहस और एकजुटता के प्रतीक रहे हैं कमल हासन

- देश सांप्रदायिकता से लड़ रहा है, जो भी इसके खिलाफ लड़ना चाहता है उन्हें साथ आना चाहिए

- देश में बहुत सारे लोग हैं जो इन गलतियों से लड़ना चाहते हैं, कुछ लोग ही लड़ पाते हैं , कमल हासन उनमें से ही एक हैं.

- हासन को राजनीति में आना चाहिए, हम आगे भी मुलाकात करते रहें गे.

- हमने तमिलनाडु और देश के बारे में अपने-अपने आइडिया डिस्कस किए हैं.

0

वहीं, इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा कि वो तमिलनाडु की जनता के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वो पावर नहीं चाहते. वो लोगों से मिलेंगे और उनकी राय जानेंगे.

कमल हासन ने कहा कि रजनीकांत और उनकी विचारधार एक जैसी नहीं है, लेकिन रजनीकांत चाहें तो दोनों साथ आ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षरा हासन भी केजरीवाल को रिसीव करने पहुंची

इससे पहले अरविंद केजरीवाल को चेन्नई एयरपोर्ट लेने के लिए कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन पहुंची थीं. कमल हासन लगातार तमिलनाडु सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरते रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने खुद की पार्टी बनाने की भी बात कही थी.

कमल हासन और अरविंद केजरीवाल की मीटिंग दक्षिण भारत की राजनीति में बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रही है
अरविंद केजरीवाल के साथ अक्षरा हासन
(फोटो: ANI स्क्रीनग्रैब)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि कमल हासन ने केरल की लेफ्ट सरकार को एक साल पूरा होने पर बधाई दी थी. साथ ही वो डीएमके के प्रोग्राम में भी नजर आए हैं. ये सब संकेत कमल हासन के जल्द राजनीति में आने की ओर इशारा कर रहे हैं.

कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल और हासन की इस मीटिंग में कोई बड़ी राजनीतिक घोषणा हो सकती है.

दक्षिण भारत में फिल्मी सितारों के राजनीति में आने की पुरानी परंपरा है. ये सितारे बड़े पैमाने पर सफल भी हुए हैं. एमजीआर, एन टी रामा राव और जयललिता जैसे कई फिल्मी सितारों ने राजनीति में ऊंचा मुकाम हासिल किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×