लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस ने अपनी 14वीं लिस्ट जारी की है. बता दें कि इस लिस्ट में दो बड़े नाम शामिल हैं.
छिंदवाड़ा की सीट से कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सीएम और इस सीट से 9 बार लोकसभा सांसद रहे कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया हैं. वहीं खंडवा की सीट से मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को टिकट दिया है.
कांग्रेस की 14वीं लिस्ट में 12 लोगों के टिकट की घोषणा हुई है.
- छिंदवाड़ा से नकुल नाथ
- खंडवा से अरुण यादव
- सागर से प्रभु सिंह ठाकुर
- दमोह से प्रताप सिंह लोढ़ी
- सतना से राजा राम त्रिपाठी
- रीवा से सिद्धार्थ तिवारी
- सिद्धी से अजय सिंह राहुल
- जबलपुर से विवेक तनखा
- मंडला(SC) से कमल मारावी
- देवास(ST) से प्रल्हाद टिपाणिया
- उज्जैन(SC) से बाबूलाल मालवीय
- खरगोन(ST) से डॉ. गोविंद मुजालदा
कमल नाथ परिवार का गढ़ है छिंदवाड़ा सीट
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुल नाथ को टिकट मिलना शुरू से ही तय माना जा रहा था. नकुल के पिता कमल नाथ इस सीट से 9 बार सांसद रह चुके हैं, और नकुल की मां अल्का नाथ भी साल 1996 में इस सीट से जीतकर लोकसभा जा चुकी हैं.
ऐसे में इस सीट पर कमल नाथ परिवार का कब्जा 4 दशकों से ज्यादा का है. अल्का नाथ ने तो टिकट मिलने से पहले से ही इस सीट पर अपने बेटे के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया था.
अभी तक कांग्रेस उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के लिए कुल 369 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
इसमें सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं. सोनिया रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी, वहीं राहुल गांधी दो सीटों से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. राहुल उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायानाड सीट से चुनाव लड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)