ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर कमलनाथ ने लगाया विराम

कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर एक बार फिर शुरू हुआ मंथन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamlnath) ने उन्हें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर जवाब दिया है. कमलनाथ ने एनडीटीवी से बात करते हुए ऐसी सभी अटकलों को बेकार और झूठा बताया है. दरअसल कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद कहा जा रहा था कि कमलनाथ को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ऐसी किसी भी खबर में सच्चाई नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व के साथ मैं हर बार मुलाकात करता हूं और कई मुद्दों पर चर्चा होती है.

गांधी परिवार के बाहर से हो सकता है नया अध्यक्ष

2019 लोकसभा चुनावों में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद नए अध्यक्ष को लेकर तमाम तरह की कोशिशें हुईं, लेकिन आखिरकार सोनिया गांधी को अगले अध्यक्ष के चुनाव तक इस पद पर रहने को कहा गया. तब से लेकर अब तक नए अध्यक्ष की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस और खुद राहुल गांधी ये चाहते हैं कि इस बार पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का कोई होना चाहिए.

क्योंकि कमलनाथ गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में माने जाते हैं और सीनियर भी हैं, इसीलिए उनका नाम अध्यक्ष पद के लिए उछाला जा रहा है. पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद कमलनाथ के अध्यक्ष चुने जाने की अटकलें और तेज हो गईं थीं. लेकिन अब कमलनाथ ने फिलहाल अटकलों पर विराम लगाया है.
0

कांग्रेस जल्द ले सकती है फैसला

अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. हालांकि अगस्त में होने वाले AICC सेशन में ही इसका ऐलान संभव है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में कई फॉर्मूलों पर विचार हो रहा है. जिनमें राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए मनाना भी शामिल है. हालांकि ज्यादा संभावना यही है कि इस बार गांधी परिवार के बाहर से ही कोई अध्यक्ष चुना जा सकता है.

भले ही कमलनाथ ने अध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलों पर जवाब दे दिया हो, लेकिन इस रेस में फिलहाल उन्हें ही सबसे आगे माना जा रहा है. कमलनाथ लगातार पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल वो मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×