ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल सिब्बल बोले- कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मान रहे लोग

बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के बाद कपिल सिब्बल ने सामने रखी अपनी राय

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव और दूसरे कई राज्यों के उपचुनावों में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा, ''देश के लोग, न केवल बिहार में, बल्कि जहां भी उपचुनाव हुए, जाहिर तौर पर कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं मानते. यह एक निष्कर्ष है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा सिब्बल ने कहा, ''अगर 6 साल तक कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया है तो हम अब आत्ममंथन के लिए क्या उम्मीद करें? हमें पता है कि कांग्रेस के साथ क्या गलत है. संगठनात्मक रूप से, हम जानते हैं कि क्या गलत है. मुझे लगता है कि हमारे पास सभी जवाब हैं.''

सिब्बल ने आगे कहा, ‘’कांग्रेस पार्टी खुद ही सारे जवाब जानती है. लेकिन वे उन जवाबों को स्वीकारने के इच्छुक नहीं हैं. अगर वे उन जवाबों को नहीं स्वीकारते हैं, तो ग्राफ में गिरावट जारी रहेगी.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस जमीन पर नतीजे नहीं दिखा रही है. इसके लिए उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा, ''पहले हमें बातचीत करनी होगी; अनुभवी दिमागों, अनुभवी हाथों के साथ, भारत की राजनीतिक वास्तविकताओं को समझने वाले लोगों के साथ, जो लोग जानते हैं कि मीडिया में क्या और कैसे स्पष्ट करना है, जो लोग जानते हैं कि लोगों तक कैसे बात पहुंचाई जाए... हमें सहयोगियों की जरूरत है, हमें लोगों तक पहुंचने की जरूरत है.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''हम अब लोगों से हमारे पास आने की उम्मीद नहीं कर सकते. हम उस तरह के बल नहीं हैं, जैसे पहले हुआ करते थे.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×