ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: BJP की पहली लिस्ट जारी, जातीय समीकरण पर फोकस, 27% नए चेहरों को मौका

Karnataka BJP Candidate List: बीजेपी ने पहली बार 27 फीसदी टिकट नए चेहरों को दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (12 अप्रैल) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने कर्नाटक की 224 सीट में से 189 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा के बेटे और सीटी रवि को मिला टिकट

पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र अपने पिता के शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि BJP के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि को उनकी परंपरागत चिकमगलूर सीट से टिकट मिला है. मंत्री बी श्रीरामुलु को बेल्लारी ग्रामीण, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के को चिकमंगलूर, मंत्री डॉ. अश्वथनारायण सीएन मल्लेश्वरम सीट से चुनाव लड़ेंगे.

सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे वी सोमन्ना

बीजेपी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के खिलाफ वरुणा सीट से मंत्री वी सोमन्ना को उतारा है. इसके अलावा वी सोमन्ना चामराजनगर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने कहा कि वरुणा सीट से सिद्धारमैया की हार तय है.

शिवाकुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे आर अशोक

बीजेपी ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के खिलाफ कनकपुरा में मंत्री आर अशोक को उतारा है. आर अशोक कनकपुरा के अलावा पद्मनाभनगर से भी चुनाव लड़ेंगे.

BJP ने 27 फीसदी नए चेहरों पर लगाया दांव

बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट में कुल 52 नए चेहरों (कुल 27 फीसदी) को टिकट दिया गया है. इसके अलावा 8 महिला उम्मीदवार और 30 डॉक्टर्स पर भी दांव लगाया गया है. पार्टी ने जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश है.

BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, "32 ओबीसी (OBC), अनुसूचित जाति (SC) के 30 और अनुसूचित जनजाति (ST) के 16 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है."

प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद कर्नाटक बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 189 में से 42 सीटें आरक्षित हैं लेकिन हमने 46 सीटों पर SC/ST उम्मीदवारों को उतारा है. उन्होंने कहा कि बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गये हैं, जल्द ही उन्हें भी घोषित कर दिया जायेगा.

0

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने नामों पर लगायी मुहर

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह, सीएम बसवराज बोम्मई समेत कई वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगी है.

इससे पहले रविवार, 9 अप्रैल को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×