ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक उपचुनाव: 4 एग्जिट पोल का ‘महापोल’ क्या कहता है?

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में कई एग्जिट पोल भी सामने आ रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के नतीजे 9 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले कई एग्जिट पोल भी सामने आ रहे हैं. इन एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी को सरकार बचाने के लिए इन 15 सीटों में से 6 सीटों की जरूरत है. 4 बड़े एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 9 या उससे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.
  1. सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 15 में से 12 सीटों के मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को महज 3 सीट मिल सकती हैं. सी-वोटर के मुताबिक, जेडीएस खाता खोलने में भी नाकाम रहेगी.
  2. पब्लिक टीवी के मुताबिक, बीजेपी को 8-10 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-5 सीट और जेडीएस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और जेडीएस इस उपचुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. इस एग्जिट पोल में निर्दलीय उम्मीदवारों को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
  3. BTV ने भी बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 9 सीटें हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 3 और जेडीएस को 2 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. एक निर्दलीय उम्मीदवार के भी जीतने का अनुमान है.
  4. पावर टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 8-12 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 3-6 सीट और जेडीएस को 0-2 सीटों का अनुमान है. निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 0-1 सीट जा सकती है.

शाम 5 बजे तक 66.25% वोटिंग

15 सीटों पर हुए इस उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 66.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. सबसे कम मतदान केआर पुरा (37.50 %) और सबसे ज्यादा होसाकोट विधानसभा सीट (90.44%) पर हुआ.

अथानी विधानसभा सीट पर 75.23 फीसदी, कगवाड में 76.27 फीसदी, गोकक में 73.08 फीसदी, येल्लापुर में 77.52 फीसदी और हीरेकपुर में 78.63 फीसदी मतदान हुआ.

वहीं रानीबेन्नूर में 73.53 फीसदी, विजयनगर में 64.95 फीसदी, चिकबल्लापुर में 86.40 फीसदी, केआर. पुरा में 37.50 फीसदी, यशवंतपुरा में 48.34 फीसदी, महालक्ष्मी लेआउट में 50.92 फीसदी, शिवाजीनगर में 41.13 फीसदी, होसाकोट में 90.44 फीसदी, कृष्णाराजापेट में 80 फीसदी और हुसुनुरू में 80.62 फीसदी मतदान हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×