ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक उपचुनाव: कांग्रेस-JDS ने BJP को 4-1 से हराया

सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए इन उपचुनाव को अहम माना जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चार सीटों पर कांग्रेस-जेडीएस की बड़ी जीत, एक पर बीजेपी जीती

बेल्लारी और जामखंडी में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं मांड्या लोकसभा और रामनगर में जेडीएस ने जीत दर्ज की है. शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी जीती है.

स्नैपशॉट

बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को 2 लाख 24 हजार वोट से हराया

मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस ने बीजेपी उम्मीदवार को 2.50 लाख वोट से हराया

शिमोगा सीट पर बीजेपी ने जेडीएस को 47 हजार वोट से हराया

रामनगर विधानसभा सीट पर जेडीएस ने बीजेपी को 1 लाख 9 हजार वोट से हराया

जामखंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को 39480 वोट से हराया

3:13 PM , 06 Nov

बेल्लारी की हार से लगा धक्का- येदियुरप्पा

कर्नाटक में बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने माना कि बेल्लारी लोकसभा सीट पर हार उनकी पार्टी और उनके लिए एक बड़ा झटका है. साथ ही जामखंडी विधानसभा सीट पर मिली हार से भी येदियुरप्पा खासे निराश हैं. येदियुरप्पा के मुताबिक वो हार के सभी कारणों की समीक्षा करेंगे और राज्य में नेताओं से बात करके इस हार की वजह को जानने की कोशिश करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:27 PM , 06 Nov

2019 में सभी सीटें जीतेंगे कांग्रेस-जेडीएस: कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उपचुनाव में मिली जीत के बाद कहा कि 2019 के चुनावों में वो और कांग्रेस मिलकर राज्य की सभी सीटें जीतेंगे. कुमारस्वामी के मुताबिक बीजेपी पार्टी जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों के खरीदने के लिए 25-30 करोड़ की रिश्वत की पेशकश कर रहे हैं लेकिन वो किसी को भी तोड़ नहीं पाएंगे.

0
12:50 PM , 06 Nov

बीजेपी के हारने का सिलसिला शुरू हो गया है: सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर सिद्धारमैया ने उपचुनाव के नतीजे आने के बाद ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार किया.

बीजेपी की हार का सिलसिला अब शुरू हो गया है. ये 2019 आम चुनावों तक बरकरार रहेगा. राज्य के वोटर्स ने अब फैसला ले लिया है.
सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री, कर्नाटक
12:36 PM , 06 Nov

साल 2014 के मुकाबले 2018 उपचुनाव में बीजेपी की हालत बहुत खराब

साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए कर्नाटक में खतरे की घंटी बज गई है. उपचुनाव में तीन सीटों पर वोटिंग हुई जिनमें से 2 सीट बीजेपी हार गई. साल 2014 में जिस शिमोगा सीट पर बीएस येदियुरप्पा ने 3 लाख 63 हजार वोट से जीत हासिल की थी वहां अब उनके बेटे राघवेंद्र सिर्फ 47 हजार वोट से जीत पाए. यानी 2014 के मुकाबले बीजेपी की वोट संख्या 3 लाख 16 हजार तक गिर गई.

इसके अलावा मांड्या लोकसभा सीट पर बीजेपी ने 2014 में 5 हजार 518 वोट से जीत हासिल की थी और अब उपचुनाव में उन्हें 2 लाख 50 हजार से हार मिली है. यानी यहां तो मामला बीजेपी के लिए बहुत ही ज्यादा खराब है.

बात बेल्लारी की करें तो साल 2014 में बीजेपी उम्मीदवार ने इस सीट से 85000 वोट से जीत हासिल की थी लेकिन अब उपचुनाव में उन्हें 2 लाख 14 हजार वोट से हार मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Nov 2018, 8:06 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×