ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की 5 गारंटियों को 'सैद्धांतिक' मंजूरी: CM सिद्धारमैया

Karnataka CM Swearing-In Ceremony Live Updates: कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण से जुड़ी सभी अपडेट्स यहां पढ़ें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Karnataka CM Oath Taking Ceremony Live News Updates: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का शपथ समारोह आयोजित हुआ. सिद्धारमैया ने बतौर मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता देखने को मिली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ ही तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए. इसके साथ ही फारुख अब्दुल्ला भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. TMC और उद्धव गुट के प्रतिनिधि भी समारोह में शामिल हुए.

बता दें कि कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटें जीतीं.

स्नैपशॉट
  • कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण

  • सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

  • डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

  • कांग्रेस के 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

  • शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेता जुटे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

5:10 PM , 20 May

हमने पहली कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की पांच गारंटियों को 'सैद्धांतिक' मंजूरी दी है: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:53 PM , 20 May

कर्नाटक की जीत के साथ ही 2024 में बीजेपी दिल्ली मुक्त हो जाएगीः रंजीता रंजन

कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि "हमने कहा था कि पूरा विपक्ष साथ है और आज भी पूरा विपक्ष इस जीत को मनाने के लिए आया. हम 2024 में भी इनको (बीजेपी) दिल्ली से मुक्त करेंगे. यह लोग जीतने की बात करते हैं लेकिन मैं पूछती हूं कि बीजेपी कितने प्रदेशों में हैं? गुजरात, उत्तर प्रदेश के अलावा उनकी कौन से प्रदेश में बहुमत की सरकार है? जहां भी उनकी सरकार है वह पीठ में छुरा घोंप कर है. बीजेपी अपनी उलटी गिनती शुरू करे."

0
3:50 PM , 20 May

कर्नाटक की जीत ने सुनिश्चित कर दिया है कि 2024 में कांग्रेस की गठबंधन सरकार बन रही हैः भूपेश बघेल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार सहित 8 मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण में विभन्न राजनीतिक दल के नेता भी शामिल हुए थे. कर्नाटक की जीत 2024 में कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनकर ही रुकेगी."

3:04 PM , 20 May

कर्नाटक: राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मंत्रियों के साथ 'विधानसौधा' पहुंचे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 20 May 2023, 11:04 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×