ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMA केस के आरोपी विधायक को भगाने की कोशिश कर रही BJP: कुमारस्वामी

कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग को एसआईटी ने लिया हिरासत में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग को बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. बेग को स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) ने आईएमए घोटाला मामले को लेकर हिरासत में लिया है. एसआईटी का कहना है कि रोशन बेग मुंबई जाने की फिराक में थे. इस मामले की जानकारी खुद कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम कुमारस्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से एसआईटी की इस कार्रवाई के बारे में बताया और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा,

आज एसआईटी ने आईएमए केस को लेकर पूछताछ के लिए रोशन बेग को हिरासत में लिया. जब वो बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के पर्सनल सेक्रेट्री संतोष के साथ एक चार्टेड फ्लाइट से मुंबई जाने की कोशिश कर रहे थे. मुझे बताया गया कि एसआईटी को देखते ही संतोष भाग गए और टीम ने रोशन बेग को हिरासत में ले लिया.
0

बीजेपी पर विधायक को भगाने का आरोप

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो बागी विधायक को भगाने की तैयारी में थे. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा,

बीजेपी के विधायक योगेश्वर भी उस वक्त मौके पर ही मौजूद थे. यह काफी शर्मनाक है कि बीजेपी एक पूर्व मंत्री को भगाने में उसकी मदद कर रही है, जिस पर आईएमए घोटाला केस में जांच चल रही है. इससे साफ होता है कि बीजेपी कर्नाटक में खरीद-फरोख्त के जरिए सरकार गिराने में जुटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं रोशन बेग?

आर रोशन बेग पूर्व कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके हैं. लेकिन घोटाले में नाम आने और अन्य कारणों के चलते पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद वो पार्टी नेताओं के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने लगे. कई विधायकों के एक साथ इस्तीफे के ठीक बाद रोशन बेग ने भी कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संकट में कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार पर पिछले कई दिनों से संकट के बादल छाए हुए हैं. कांग्रेस-जेडीएस के कुल 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब सरकार गिरने के कगार पर है. अब 18 जुलाई को विधानसभा में कांग्रेस और जेडीएस को सरकार बचाने के लिए विश्वास मत हासिल करना होगा. अभी तक जो आंकड़े हैं, उससे यही लगता है कि ये सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. वहीं बीजेपी को फ्लोर टेस्ट के तौर पर एक बड़ा मौका सामने दिख रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×