ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा में पॉर्न देखने पर छिना था मंत्री पद,अब बने डिप्टी CM

साल 2012 में विधानसभा में पॉर्न देखते पाए गए थे लक्ष्मण सावदी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आखिरकार मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए हैं. लेकिन येदियुरप्पा ने एक ऐसे शख्स को डिप्टी सीएम बना दिया है, जो साल 2012 में विधानसभा में पॉर्न देखते पाए गए थे. नाम है- लक्ष्मण सावदी.

लक्ष्मण सावदी न कर्नाटक विधानसभा के सदस्य हैं और न ही विधान परिषद के सदस्य. उनको डिप्टी सीएम का पद सौंपे जाने के बाद से राज्य में घमासान मच गया है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के ही नेता सावदी को उप मुख्यमंत्री जैसा पद दिए जाने पर विरोध जता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंने ये पद नहीं मांगा, पार्टी ने मुझे दिया: सावदी

कर्नाटक बीजेपी विधायक और येदियुरप्पा के सहयोगी एमपी रेनुकाचार्य ने सावदी की नियुक्ति पर विरोध जताया है. रेनुकाचार्य ने कहा, 'उन्हें (सावदी) चुनाव हारने के बावजूद मंत्रिमंडल में शामिल करने की क्या जरूरत थी.'

वहीं लक्ष्मण सावदी ने मीडिया से कहा-

“केंद्र और राज्य के नेताओं ने मुझे डिप्टी सीएम बनाया है. उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं पार्टी को मजबूत बनाऊंगा और हमारी सरकार अच्छा काम करेगी. मैंने ये पद नहीं मांगा था. पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुझे ये पद दिया है. मैं इसे स्वीकार करता हूं.”

2012 में तीन विधायक देख रहे थे 'पॉर्न'!

साल 2012 में कर्नाटक विधानसभा का सत्र चल रहा था. तब कैमरों की नजर तीन विधायकों पर गई. वो तीनों विधायक अपने मोबाइल पर पॉर्न देख रहे थे. इनमें से एक विधायक थे- लक्ष्मण सावदी. इनकी तस्वीरें सामने आने पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया, जिसके बाद तीनों विधायकों को इस्तीफा देना पड़ा था.

सावदी के अलावा सीसी पाटिल और कृष्णा पालेमर ने भी इस्तीफा दिया था. सावदी ने सफाई देते हुए कहा था कि वो शिक्षा के उद्देश्य से 'पॉर्न' देख रहे थे ताकि वो रेव पार्टी के बारे में जान सकें. बता दें, सीसी पाटिल को इस बार येदियुरप्पा सरकार में भूविज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है.

0

येदियुरप्पा ने बनाए 3 डिप्टी सीएम

कर्नाटक में पार्टी के अंदर कलह की खबरों के बीच तीन डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. येदियुरप्पा ने अपने तीन डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की. बाकी 14 मंत्रियों को भी उनके विभाग बांट दिए गए हैं. बाकी बचे सभी विभाग खुद येदियुरप्पा के पास होंगे.

येदियुरप्पा ने लक्ष्मण संगप्पा सावदी, गोविंद एम करजोल और अश्वथ नारायण को अपना डिप्टी सीएम बनाया है. तीनों सीधे सीएम के साथ काम करेंगे. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी खबरें सामने आ रही थीं. बताया जा रहा था कि मंत्री पद के लिए पार्टी के अंदर बगावत हो सकती है. तीन डिप्टी सीएम इसी का नतीजा बताए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×