ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka: जयनगर सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद BJP जीती, CONG 16 वोट से हारी

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के खाते में 135 सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी मात्र 66 सीटों पर सिमट गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक (Karnataka) की जयनगर (Jayanagar) विधानसभा सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा  देखने को मिला. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई. देर रात तक चली काउंटिंग के बाद बीजेपी के सीके रामामूर्ति (C K Ramamurthy) ने मात्र 16 वोटों से कांग्रेस की सौम्या रेड्डी (Soumya Reddy) को हराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देर रात तक चला ड्रामा

राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ''जयानगर में SSMRV कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने देर रात नतीजों का ऐलान किया.'' चूंकि जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में राममूर्ति ने वोटों की दोबारा गिनती की मांग की थी.

जयनगर में आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में उस वक्त तनाव पसर गया, जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी समेत कई अन्य नेता मतगणना केंद्र पर पहुंचे गए और न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया.

तीन बार की काउंटिंग के बाद जीती बीजेपी

मतगणना शुरू होने के साथ ही जयनगर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया था. 16 राउंड की मतगणना के बाद, सौम्या रेड्डी ने एक मामूली बढ़त हासिल की, लेकिन बीजेपी नेताओं ने फैसले को चुनौती दी और रिकाउंटिंग की मांग की.

रिकाउंटिंग के बाद जीत का अंतर बढ़कर 294 वोट हो गया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने दोबारा रिकाउंटिंग की मांग की. दूसरी बार की रिकाउंटिंग के बाद, बीजेपी के सीके राममूर्ति ने सौम्या रेड्डी को मात्र 16 वोटों के अंतर से हरा दिया.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के सीके राममूर्ति को कुल 57,797 (47.87%) वोट मिले. जबकि कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 57,781(47.85%) वोट मिले. ऐसे में जीत हार का अंतर मात्र 16 वोटों को रहा.

135 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

कर्नाटक में कांग्रेस के खाते में 135 सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी मात्र 66 सीटों पर सिमट गई है. जेडीएस को 19 सीटें मिली हैं. वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय और अन्य पार्टियों ने जीत दर्ज की है.

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के खाते में 135 सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी मात्र 66 सीटों पर सिमट गई है.

चुनाव आयोग के आंकड़े

(फोटो: क्विंट)

अगर वोट पर्सेंटेज की बात करें 2018 चुनाव के मुकाबले इस बार कांग्रेस का वोट पर्सेंटेज बढ़ा है और पार्टी को 43% वोट मिला है. वहीं बीजेपी के खाते में 36% वोट आया है. JDS को 13% वोट ही मिला है. वहीं अन्य के खाते में 8% वोट गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×