ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka Election Results: कनकपुरा सीट से जीते शिवकुमार, BJP के आर अशोक की हार

Karnataka Election Results: शिवकुमार को 63,475 वोट, नागराजू को 11,306 वोट और अशोक को 10,086 वोट मिले.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव  के नतीजे कांग्रेस की जीत ओर बढ़ रहे हैं. कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने रामनगर जिले के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 57 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है. शिवकुमार मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे, बीजेपी के आर. अशोक बड़े अंतर से हार गए, और JD(S) के बी. नागराजू दूसरे स्थान पर रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार शिवकुमार को 63,475 वोट, नागराजू को 11,306 वोट और अशोक को 10,086 वोट मिले.

शिवकुमार ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष का पद उस समय संभाला था, जब पार्टी कमजोर स्थिति में थी और तब से उन्होंने विशेष रूप से यात्राओं और जन संपर्क कार्यक्रमों का संचालन करके पार्टी को प्रदेश में मजबूत किया.

कुछ दिन पहले ही डीके शिवकुमार ने द क्विंट से कहा, "हम बहुमत हासिल करेंगे. मुझे इस बात का पूरा भरोसा है." उन्होंने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के लिए 141 सीटों की भविष्यवाणी की थी.

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं 126 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को 4 सीटों पर जीत मिली है और वो 60 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस ने 1 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि 19 सीटों पर आगे चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×