ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में ऐसा कुछ नहीं हुआ जो चौंका दे, ट्रेंड क्या कहते हैं?

कर्नाटक चुनाव के रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इन रूझानों में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चौंकाने वाला हो

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक चुनाव के रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन इन रूझानों में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चौंकाने वाला हो. कर्नाटक की राजनीति में करीब 3 दशकों का ये रिकॉर्ड रहा है कि जो पार्टी सत्ता में रही है उसको अगले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस अगर साफ बहुमत हासिल कर पाती तो 1985 के रामकृष्ण हेगड़े सरकार के बाद ये पहली बार होता, लेकिन पार्टी ये करिश्मा कर पाने में नाकाम रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक के बाद दूसरी पार्टी को मौका

1973 में स्टेट ऑफ मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक कर दिया गया. 1982 तक यहां कांग्रेस पार्टी की ही सरकार रही. 1983 में यहां की जनता ने गैर कांग्रेसी सरकार को मौका दिया और 1983 से 1985 में जनता पार्टी की सरकार में रामकृष्ण हेगड़े ने सत्ता संभाली. ये सरकार महज दो साल ही चल पाई, 1985 में फिर चुनाव हुए और बहुमत के साथ जनता पार्टी की सरकार बनी, रामकृष्ण हेगड़े दोबारा सीएम बने.

इसके बाद से अबतक के 33 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार राज्य मे चुनाव जीती हो. इस बार भी इतिहास ही दोहराया जा रहा है और कांग्रेस सत्ता से बाहर नजर आ रही है.

1989 में कांग्रेस, 1994 में जनता दल की सरकार

1989 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल महज कुछ सीटों पर ही सिमट कर रह गई और कांग्रेस ने जबरदस्त जीत दर्ज की. कांग्रेस को 178 सीटें हासिल हुईं, जनता दल महज 24 सीटें ही हासिल कर पाई. कर्नाटक राज्य में वोटरों की खूबरसूरती देखिए महज 5 साल बाद यानी 1994 में यहां के लोगों ने कांग्रेस को आसमान से उठाकर जमीन पर पटक दिया और जनता दल की सरकार बनी.

1999 में कांग्रेस, 2004 में गठबंधन की सरकार

1999 में कांग्रेस ने यहां एक बार फिर 132 सीट जीतकर बहुमत की सरकार बनाई. ये खुशी भी सिर्फ 5 साल के लिए ही रही, 2004 में बीजेपी यहां सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी, पार्टी ने 79 सीटें हासिल की. ऐसे मे जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार बनाई. ये पहला मौका था जब राज्य में गठबंधन की मदद से सरकार बनीं.

2008 में बीजेपी, 2013 में कांग्रेस की सरकार

बीजेपी के लिए साल 2008 बेहद कारगर साबित हुआ. पूरे दक्षिण भारत में पहली बार बीजेपी की सरकार कर्नाटक में ही बनी. 110 सीटें हासिल कर पार्टी ने येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई. इस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और 5 साल बाद यानी 2013 के विधानसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को चुन लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×