ADVERTISEMENTREMOVE AD

News 24-Today's Chanakya Exit Poll Karnataka: एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार

News 24-Today's Chanakya Exit Polls Results Karnataka: कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में विधानसभा (Karnataka Elections 2023) की 224 सीटों के आज यानी 10 मई को वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई. इसी के साथ 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया. पूरे राज्य में कुल 58,545 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई.

बीजेपी, कांग्रेस और JD (S) मुख्य रूप से मैदान में है. चुनाव के वास्तविक नजीते तो 13 मई को आएंगे लेकिन वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल्स का सिलसिला शुरू हो गया है. न्यूज 24-टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाती नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस बना सकती है पूर्ण बहुमत वाली सरकार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में न्यूज 24-टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 सीट है, जबकि आंकलन में कांग्रेस को 120 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इसमें बीजेपी को 92 सीटें तो जेडीएस को सिर्फ 12 सीटें मिल रही हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि कांग्रेस को जेडीएस के खराब प्रदर्शन का लाभ मिल सकता है.

वोट शेयर में भी कांग्रेस को बढ़त

कर्नाटक में सीट के अलावा वोट शेयर में भी कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है. कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जो कि दूसरे नंबर पर बीजेपी से 3 फीसदी ज्यादा है. बीजेपी को इन अनुमानों में 39 फीसदी तो जेडीएस को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य को भी 6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×