ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक के मंत्री बोले- BJP मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं देगी टिकट

कर्नाटक की बेलगावी लोकसभा सीट पर होगा उपचुनाव

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने एक विवादित बयान दिया है. कर्नाटक की बेलगावी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर ईश्वरप्पा ने कहा कि, पार्टी किसी भी समुदाय के उम्मीदवार को इस सीट से टिकट दे सकती है, लेकिन मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार हिंदू धर्म के किसी भी समुदाय से हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू जातियों का लिया नाम

कर्नाटक के मंत्री ने ये बयान मीडिया से बातचीत करते हुए दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के, लिंगायत, कुरुबा, वोक्कलिग और ब्राह्मण बीजेपी का उम्मीदवार हो सकता है, लेकिन किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया जाएगा.

केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक सरकार में रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज मंत्री हैं. उनके बयान को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. हालांकि अब तक बीजेपी की तरफ से नेता के इस बयान को लेकर किसी भी तरह की सफाई नहीं आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×