ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में सरकार गिराने और बचाने की जंग, क्यों मचा है घमासान?

कर्नाटक में फिर तेज हुई मिड-टर्म ईलेक्शन की सुगबुगाहट 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई मोदी सरकार के सत्ता में आते ही कर्नाटक सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. कर्नाटक की सत्ता में मौजूद कांग्रेस-जेडीएस की सरकार का सिंहासन पिछले कुछ समय से डोल रहा है. ऐसा बीजेपी के नेता दावा करते आए हैं, लेकिन अब जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी सरकार गिरने के संकेत दे दिए. कर्नाटक में पिछले साल से ही 'ऑपरेशन कमल' का खौफ बना हुआ है. अब राज्य में मिड-टर्म इलेक्शन को लेकर बहस तेज हो चुकी है. जानिए कैसे बिगड़ सकता है कर्नाटक का सियासी समीकरण.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवगौड़ा ने कर दी बीजेपी के 'मन की बात'

बीजेपी नेता भले ही सरकार गिराने की कोशिशों के आरोपों से खुद को बचाते आए हों, लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं के पेट में ज्यादा देर तक बात पची नहीं. इसीलिए कर्नाटक सरकार गिराने के दावे कर दिए गए. अब जिस बात को बीजेपी खुलकर नहीं बोल पा रही थी उसे खुद जेडीएस प्रमुख देवगौड़ा बोल गए. देवगौड़ा ने कहा था -

कर्नाटक में फिर तेज हुई मिड-टर्म ईलेक्शन की सुगबुगाहट 
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में दिखने लगी दरार
(फोटो: Altered by Quint)
कर्नाटक में अब कभी भी चुनाव हो सकते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि राज्य में मिड-टर्म (मध्यावधि) चुनाव होंगे. देवगौड़ा ने कांग्रेस के व्यवहार पर भी सवाल उठाए और कहा कि, कांग्रेस ने कहा था कि पांच साल तक वो हमारा साथ देगी. लेकिन अब लोग उनका व्यवहार देख रहे हैं.
0

हालांकि इस बयान के कुछ ही घंटों के बाद देवगौड़ा ने यू-टर्न ले लिया. सियासी हलचल तेज होने के बाद उन्होंने बयान से पलटते हुए कहा, ‘मैंने ये बयान लोकल बॉडी (निकाय) इलेक्शन के लिए दिया था न कि विधानसभा चुनाव के लिए. जैसा एचडी कुमारस्वामी ने कहा है सरकार अगले 5 साल तक चलेगी. जेडीएस और कांग्रेस के बीच ये समझौता हुआ है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव के बाद मंडराए खतरे के बादल

कर्नाटक सरकार पर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद खतरे के बादल मंडराने लगे. लोकसभा में बीजेपी ने देशभर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. कई राज्य ऐसे थे जहां बीजेपी 90 प्रतिशत सीटें जीतने में कामयाब रही. कर्नाटक का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. नतीजों ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पांव तले से जमीन खिसका दी.

कर्नाटक में फिर तेज हुई मिड-टर्म ईलेक्शन की सुगबुगाहट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को मौके की तलाश

कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों के टूटने का सबसे ज्यादा डर है. कई बार कांग्रेस के कई विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आईं. जिससे खतरे की तलवार कांग्रेस-जेडीएस सरकार की तरफ झुकती चली गई. बीजेपी परदे के पीछे से डोर को खींचने के लिए तैयार बैठी है. जैसे ही सरकार कमजोर पड़ी तो उसकी डोर खींच ली जाएगी और ऑपरेशन कमल को कामयाबी मिल जाएगी. कर्नाटक में हालात कुछ ऐसे हो चुके थे कि कांग्रेस को डैमेज कंट्रोल के लिए दिल्ली से अपने नेताओं को वहां भेजना पड़ा.

बीजेपी के सीनियर नेता सदानंद गौड़ा ने कहा था,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘हम इस सरकार को गिराने के लिए कोई प्रयास नहीं करेंगे. लेकिन अगर सरकार अपने आप गिरती है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं. सरकार गिरती है तो एक पार्टी के रूप में, सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि विकल्प की तलाश करें. उसी राजनीतिक विचार से हम काम करते हैं.’

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस-जेडीएस ने गठबंधन तो कर लिया, लेकिन एक दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ने वाली दोनों पार्टियों के रिश्तों में खटास बनी रही. दोनों का गठबंधन सिर्फ एक आपसी समझौते पर टिका हुआ है. जिसे टूटने में भी देर नहीं लगेगी.

कर्नाटक में फिर तेज हुई मिड-टर्म ईलेक्शन की सुगबुगाहट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं कर्नाटक के सियासी समीकरण?

कर्नाटक में बीजेपी को सबसे ज्यादा 104 सीटें मिली थीं. लेकिन पार्टी सरकार बनाने में कामयाब नहीं रही. जिसका फायदा कांग्रेस और जेडीएस ने उठा लिया. सत्ता का सुख पाने के लिए दोनों पार्टियों ने हाथ मिलाया और बहुमत के आंकड़े को पार कर कुर्सी पर कब्जा कर लिया. लेकिन सरकार बनने के बाद से ही यहां ऑपरेशन कमल का डर सताने लगा. कांग्रेस के कुछ विधायक गायब हुए तो खलबली मच गई. हालांकि इसके बाद सरकार पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं आया.

कर्नाटक में फिर तेज हुई मिड-टर्म ईलेक्शन की सुगबुगाहट 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×