ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

केयरटेकर सीएम कुमारस्वामी ने अफसरों को दी कई नसीहतें

कर्नाटक में गठबंधन की सरकार गिरने के बाद एक्शन मोड में बीजेपी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में लड़खड़ाती हुई कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार आखिरकार गिर गई. जिसके बाद अब बीजेपी नेताओं में जश्न का माहौल है. जो सत्ता विधानसभा चुनाव के बाद हाथ में आकर फिसल गई थी, वो एक बार फिर हाथ आई है. ऐसे में बीजेपी अब तुरंत सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करने की तैयारी में है.

कर्नाटक बीजेपी ने सरकार बनाने और अगले सीएम के फैसले को लेकर विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. जिसमें बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. अगर येदियुरप्पा को सीएम बनाया जाता है तो वो चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.

11:52 AM , 25 Jul

निर्दलीय विधायकों को अर्जी वापस लेने की इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों को उनकी अर्जी वापस लेने की इजाजत दे दी है. दोनों निर्दलीय विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि स्पीकर को जल्द फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए जाएं. अब सरकार गिरने के बाद इस याचिका को वापस लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:22 PM , 24 Jul

केयरटेकर सीएम कुमारस्वामी ने अफसरों को दी कई नसीहतें

केयरटेकर सीएम कुमारस्वामी ने सभी वरिष्ठ अफसरों को बुलाकर धन्यवाद कहा और राज्य में इसी तरह की राजनीतिक उठापटक से कैसे निपटा जाए, इस पर नसीहत भी दी. कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने सीएम बनते ही कर्ज रिलीफ फंड बनाने का फैसला किया था. इसका प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा गया था. उन्होंने इस पर दस्तखत कर दिए हैं."

0
2:26 PM , 24 Jul

येदियुरप्पा के घर समर्थकों का जमावड़ा

कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के घर के बाहर माहौल बदल गया है. यहां येदियुरप्पा के समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है. उन्हें बधाई देने के लिए उनके समर्थक यहां पहुंच रहे हैं.

10:31 AM , 24 Jul

जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न के मूड में हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीएस येदियुरप्पा के घर के बाहर पहुंचकर खूब जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं. बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Jul 2019, 10:31 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×