ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्स स्कैंडल में इस्तीफा देने वाले कर्नाटक के मंत्री कौन हैं?

कर्नाटक के जलसंसाधन मंत्री ने दिया इस्तीफा, महिला ने लगाया यौन संबंध बनाने का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने कथित सैक्स सीडी विवाद के सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रमेश जारकीहोली कर्नाटक बीजेपी में उतने ही लोकप्रिय हैं, जितने वे कभी कांग्रेस में हुआ करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारकिहोली 2019 तक कांग्रेस के एक मजबूत नेता थे और उन्होंने बीजेपी को हराया था. फिलहाल वे बीएस येदियुरप्पा की सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. 2 साल पहले सिद्धारमैया की गठबंधन सरकार को गिराने में उनकी प्रमुख भूमिका रही थी.

जारकीहोली अब बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. उनका नाम एक कथित सैक्स स्कैंडल में सामने आया है. राज्य के लोकल टीवी चैनलों में मिनिस्टर जारकीहोली कथित तौर पर एक महिला के साथआपत्तिजनक स्थिति में पाए गए हैं. इस महिला के वकील के अनुसार, मिनिस्टर रमेश जारकीहोली ने नौकरी के बहाने महिला को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया.

अपने ऊपर लगे इन आरोपों को जारकीहोली ने एक बड़ी साजिश करार दी है.

बेलागावी के बड़े चीनी व्यापारी

रमेश, सतीश, बालाचंद्रन, भीम्षी और लखन जारकीहोली 5 भाइयों का परिवार है, जो कि कर्नाटक के बैरान ऑफ बैलगावी जिले से संबंध रखते हैं. रमेश जारकीहोली, इस परिवार में सबसे बड़े भाई है, जो कि कथित रूप से इस क्षेत्र में चीनी मील के मालिक बताए जाते हैं.

उनके पिता लक्ष्मण राव जारकीहोली बेद्ररा-नायक समुदाय से आते हैं. इनके परिवार के पास चीनी की 3 मिलें हैं.

कर्नाटक के चीनी कारोबार में रमेश जारकीहोली की मजबूत पकड़ बताई जाती है.

कर्नाटक में चीनी के व्यापार में, रमेश जारकीहोली का बड़ा नाम है. बताया जाता है कि 2017 में चीनी के व्यापार में जारकीहोली की पकड़ एक वक्त कमजोर होने लगी थी.

जब स्थानीय किसानों ने रमेश जारकिहोली की शुगर मिल्स के खिलाफ प्रदर्शन किया था, हालांकि जारकीहोली ने किसानों के इस प्रदर्शन को दबा दिया था. इन प्रदर्शनकारियों ने जारकिहोली पर 3 साल का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्हें 34 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया.

राजनैतिक रसूख

बेलगावी में हमेशा से राजनीतिक लड़ाई पांचों जारकीहोली भाइयों के बीच रही है. यह जिला विधानसभा सीटों की संख्या के हिसाब से राज्य का दूसरा सबसे बड़ा जिला है जहां विधानसभा की 18 सीटें हैं और बैंगलुरु के बाद दूसरे पायदान पर आता है, जहां 28 विधानसभा सीट हैं.

2018 के विधानसभा चुनावों में रमेश जारकीहोली ने बेलगावी की गोकक सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वहीं सतीश जारकीहोली ने भी कांग्रेस के टिकट पर येमकानमर्दी सीट से चुनाव लड़ा था. जबकि बालाचंद्रन जारकीहोली अरभावी से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे.

ऐसा माना जाता है कि चुनाव जीतने के बाद रमेश जारकीहोली से बीजेपी ने संपर्क साधा था. मई 2019 में जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जेडीएस के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे थे. इस समय रमेश जारकिहोली ने बीजेपी में जाने का फैसला किया. इसके बाद जारकीहोली की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई, लेकिन गोकक सीट से दोबारा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर उन्होंने जीत हासिल की. जारकीहोली ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से 5 बार विधासभा का चुनाव जीता था और एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर यहां से जीत हासिल की.

कर्नाटक बीजेपी में भी रमेश जारकीहोली ने कम समय में अपनी मजबूत पकड़ बना ली और सत्ता के केंद्र बन गए. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने पार्टी में जारकीहोली का बढ़ता हुआ कद देखकर उन्हें दरकिनार करने की कोशिश की.

कांग्रेस के लिए वरदान?

रमेश जारकीहोली सेक्स स्कैंडल में उस वक्त फंसे हैं जब कांग्रेस उन्हें एक अहम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखती है.

रमेश जारकीहोली जैसे कद्दावर नेता का सेक्स स्कैंडल में फंसना एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है और आने वाले समय में कांग्रेस इससे राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर सकती है.

जबकि, सीएम येदियुरप्पा भी, जारकीहोली पर लगे आरोपों से ज्यादा नाराज नहीं हैं. बीजेपी के कई विधायक रमेश जारकीहोली से लगातार बात करते हैं और मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×