ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर कॉरिडोर पर सिद्धू का कटाक्ष- मेरा गले मिलना रंग लाया

केंद्र सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाने का ऐलान कर दिया है. अब हर तरफ से क्रेडिट के लिए होड़ लगी है. 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी ने जैसे ही ऐलान किया कि वो करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाने जा रही है, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी पर ताना मार दिया. सिद्धू ने कहा, '‘आखिरकार मेरा गला मिलना ही काम आया.’'

दरअसल, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष से गले मिलने पर नवजोत सिंह सिद्धू की काफी आलोचना हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर निशाना

सिद्धू ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ''मेरा गले मिलना तो रंग ले आया और वह 15-16 करोड़ लोगों के लिए अमृत सिद्ध हुई. कम से कम वह राफेल डील तो नहीं थी!' ये बात उन्होंने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से कही.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कहा कि वे सिर्फ इमरान खान का नाम लेते रहते हैं, जबकी इसकी घोषणा गुरुवार को अरुण जेटली ने की थी.

पहले से हो रही थी मांग

करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाने की मांग को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले का सिख समुदाय और देश के बड़े नेताओं ने स्वागत किया है. इस कॉरिडोर को खोलने की मांग दरअसल तब से तेज हुई थी, जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में पाकिस्तान गए थे. करतारपुर साहिब पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है. गुरुनानक जयंती पर इस फैसले को सकारात्मक बताया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×