ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM केजरीवाल ने PM मोदी पर लगाया ब्लैकमनी के नाम पर घोटाले का आरोप

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप- कहा कालेधन और भ्रष्टाचार के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो दिखाकर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की डिमॉनेटाइजेशन पॉलिसी एक बहुत बड़ा घोटाला है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा- दो दिन पहले देश में भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर एक बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने नोट बैन का ऐलान करने से पहले ही अपने उन सारे दोस्तों को सतर्क कर दिया, जिनके पास कालाधन है. उन्होंने अपना माल ठिकाने लगा दिया है.

केजरीवाल ने कहा जुलाई से सितंबर के बीच हजारों करोड़ रुपए बैंको में जमा किया गया है. इन तीन महीनों में जमा राशि पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है.

केजरीवाल ने मोदी सरकार से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं-

  1. आपकी नजर में किन लोगों के पास कालाधन है? अंबानी, अडानी, सुभाष चंद्रा या फिर मजदूर, रिक्शे वाला और नाई के पास.
  2. अपने उन दोस्तों की लिस्ट जारी करें, जिनको 8 नवंबर से पहले नोट बैन करने की बात पता थी?
  3. दलालों ने नोट बदलने का करोबार शुरू कर दिया हैं. इनका सारा पैसा किन लोगों के पास जा रहा हैं?
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी जी की यह सर्जिकल स्ट्राइक कालाधन रखने वालों पर नहीं हुई है. यह सर्जिकल स्ट्राइक आम लोगों पर हुई है, जिन्होंने थोड़ा-थोड़ा पैसा अपने बुरे वक्त के लिए जमा कर रखा था. ये मोदी सरकार बहुत बड़ा घोटाला है.

कालाधन इस तरह ठिकाने लगाया जा रहा है

केजरीवाल ने कहा, कालाधन रखने वाले ब्लैक में 120 रुपए में डॉलर खरीद रहे हैं. सोना 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम खरीद रहे है. प्रॉपर्टी के दाम बढ़ गए हैं. बहुत बड़े बड़े दलाल देश भर में घूम रहे है कालाधन सफेद में बदल रहे हैं.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर यह बात बार-बार कह रही है कि 2.5 लाख से ज्यादा अगर बैंक में जमा किया तो 200 फीसदी टैक्स लगेगा. असल में वह यह चाहते हैं कि उनके दलालों से आप अपना पुराना 500-1000 का नोट बदलवा लो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार

केजरीवाल के इन आरोपों के बाद बीजेपी नेताओं ने भी पलटवार किया है. मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, अरविंद केजरीवाल अफवाहें फैलाने के अलावा कुछ नहीं करते हैं. लेकिन उनकी अफवाहें देश के लिए एक मजाक की तरह होती हैं.

बीजेपी नेता संतोष गंगवार ने कहा, केजरीवाल सिर्फ केंद्र सरकार की योजना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. गंगवार ने केजरीवाल से सवाल किया, क्या वह लगाए गए किसी भी आरोप का सबूत पेश कर सकते हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×