ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल BJP ने नहीं किया CM उम्मीदवार का ऐलान, केंद्रीय मंत्री पलटे

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने की थी मेट्रो मैन ई श्रीधरन को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिनमें केरल भी शामिल है. केरल को लेकर गुरुवार 4 मार्च को एक खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने इसे लेकर बयान दिया था कि पार्टी ने श्रीधरन को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री अपने ही बयान से मुकर गए हैं. यानी केरल बीजेपी ने मेट्रो मैन श्रीधरन को सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वी मुरलीधरन ने कयासों पर लगा दी थी मुहर

बता दें कि मेट्रो मैन श्रीधरन ने बीजेपी में शामिल होने के बाद खुद ही सीएम उम्मीदवार बनने को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि श्रीधरन ही बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. तमाम कयासों के बीच केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी बयान दे दिया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से अपील की है कि श्रीधरन को सीएम उम्मीदवार बनाया जाए.

अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान के बाद कयास और तेज हो गए. लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने बयान दिया कि, हमारी पार्टी ने ऐलान किया है कि ई श्रीधरन हमारे सीएम उम्मीदवार होंगे. केंद्रीय मंत्री के इस बयान ने तमाम अटकलों पर मुहर लगाने का काम किया. जिसके बाद कई घंटों तक मीडिया में ये खबर चली कि ई श्रीधरन बीजेपी के सीएम कैंडिडेट होंगे.
0

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया रिपोर्ट्स का दिया हवाला

अब तमाम खबरों के बाद खुद केंद्रीय मंत्री ने अपने ही बयान से यू-टर्न ले लिया. जिसमें उन्होंने साफ किया कि पार्टी ने अब तक सीएम उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने क्विंट से बातचीत में कहा,

“जो कुछ भी मैंने कहा वो मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा, जिनमें बताया जा रहा था कि पार्टी ने ऐलान कर दिया है. लेकिन इसके बाद मैंने पार्टी चीफ से इस बात को क्रॉस चेक किया तो पता चला कि उन्होंने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. फिलहाल हमने सीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू नहीं की है.”

तो कुल मिलाकर इस पूरे घटनाक्रम के बाद ये साफ हो चुका है कि केरल बीजेपी ने फिलहाल सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. हालांकि अब भी ई श्रीधरन को ही सबसे बड़ा और मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है. क्योंकि जब खुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष उनके नाम की सिफारिश कर चुके हैं तो ऐसे में उनके सीएम उम्मीदवार बनने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×