ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता नगर निगम चुनाव: TMC की 54 सीटों पर जीत, 78 पर आगे

कोलकाता नगर निगम चुनाव 2021 के नजीतों की घोषणा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता नगर निगम चुनाव 2021 (Kolkata Municipal Elections) के चुनाव परिणामों के शुरूआती रुझानों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) भारी जीत की ओर बढ़ रही है. TMC ने 144 में से 54 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 78 सीटों पर आगे चल रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 4, CPI(M) 2 और कांग्रेस भी 2 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार आगे आगे है. कोलकाता नगर निगम में कुल 144 वार्ड हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुरूआती रुझान से यह भी पता चला है कि सत्तारूढ़ दल पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर सकता है, जहां तृणमूल कांग्रेस को 114 सीटें, कांग्रेस को 5 सीटें, वाम मोर्चा को 15 सीटें और बीजेपी केवल 7 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.

इस चुनाव में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस की सीटें बढ़ने की संभावना है.

नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए निवर्तमान मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा, "हमें लोगों के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. हमने 34 साल तक विपक्ष की राजनीति भी की, लेकिन हमने लोगों से कभी सवाल नहीं किया. उन्होंने हमें हरा दिया और हमने इसे पूरे दिल से स्वीकार किया."

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×