ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी कांड: BJP के दो मंडल अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

निघासन मंडल के अध्यक्ष प्रज्ञानंद श्रीवास्तव और विकास मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखीमपुरी खीरी में 3 अक्टूबर को तिकुनियां हिंसा के दौरान बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं के ऊपर पथराव और हत्या को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. निघासन मंडल के अध्यक्ष प्रज्ञानंद श्रीवास्तव और विकास मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लखीमपुर हिंसा मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को लेटर लिखकर इस्तीफा दिया है.

ये है पूरा मामला?

इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जीप और फार्च्यूनर में आग लगाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. बीजेपी के दो मंडल अध्यक्ष सहित कईं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को लेटर भेजकर इस्तीफा दिया है.

आपको बता दें निघासन के मंडल अध्यक्ष प्रज्ञानन्द श्रीवास्तव और सिंगाही मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकताओं ने यह कहते हुये पार्टी से इस्तीफा दे दिया की लखीमपुर हिंसा मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का कार्यकताओं के प्रति कोई सहयोग नहीं रहा और संदिग्ध भूमिका रही, जिसके चलते एक पक्षीय कार्रवाई हुई इसी से हम सभी आहत होकर सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं.

कार्यकर्ताओं के सामूहिक इस्तीफे की खबर के बाद बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है इस दौरान प्रज्ञानंद श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष निघासन, सिंगाही मंडल अध्यक्ष विकास दत्त मिश्रा, बीजेपी मंडल महामंत्री हरीश पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रकाश, मंडल उपाध्यक्ष रत्ती राम लोधी, गंगाराम जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष, हरिशंकर शर्मा मंडल कोषाध्यक्ष, के के तिवारी मंडल मंत्री, सेक्टर प्रभारी जितेंद्र जीतू, सेक्टर संयोजक योगेंद्र चतुर्वेदी, बूथ अध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी, ध्रुव मौर्या बूथ अध्यक्ष प्रीतम पुरवा, संदीप गुप्ता सेक्टर संयोजक रकेहटी, कमलेश गुप्ता गुड्डू मंडल मंत्री, मंडल सदस्य अशोक तिवारी और वीरेंद्र मिश्रा, संजय गिरी मंडल उपाध्यक्ष, सहित तमाम पदाअधिकारी मौजूद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×