प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मंगलवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के लिए आयोजित अंतिम अरदास में पहुंचीं. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हुई प्रार्थना में भाग लिया.
हिंसा वाली जगह से एक किलोमीटर दूर इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. प्रियंका के साथ यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे.
मृतकों को दी श्रद्धांजलि
दोपहर में कार्यक्रम में पहुंचीं प्रियंका ने अंतिम अरदास में हिस्सा लिया और मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने आए अन्य किसानों के साथ बातचीत भी की.
आरएलडी नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी भी इस प्रार्थना सभा में पहुंचे. इससे पहले लखीमपुर खीरी के रास्ते में उन्हें बरेली में पुलिस के द्वारा रोके जाने की खबर आई थी. हालांकि थोड़ी देर बाद ही वो बरेली से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए थे.
राकेश टिकैत भी कार्यक्रम में पहुंचे
किसान नेता राकेश टिकैत भी अंतिम अरदास में शामिल हुए. हजारों किसान पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से इस कार्यक्रम में शामिल होने लखीमपुर खीरी पहुंचे हैं.
प्रियंका समेत कार्यक्रम में पहुंचे अन्य नेताओं ने नीचे बैठकर अंतिम अरदास में हिस्सा लिया. इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर किसानों के द्वारा लगातार ऐलान किया जा रहा था कि किसी भी राजनेता को मंच पर जगह नहीं दी जाएगी.
आपको बता दें कि किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसान संगठनों की यह नीति रही है कि उनके मंच का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)