ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी:लोकसभा में बोले राहुल गांधी- अजय मिश्र क्रिमिनल, तुरंत हटाया जाए

पिछले कई हफ्तों से किसान और विपक्ष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) कांड को लेकर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है. 16 दिसंबर को राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को हटाए जाने की मांग की.

लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुई है, जिन मंत्री का इन्वाल्वमेंट है उसमें, जहां कहा गया है कि साजिश है, उसके बारे में हमें बोलने देना चाहिए. जो यहां आपके मंत्री हैं, उन्होंने किसानों को मारा है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. मंत्री क्रिमिनल है, उसको सरकार से निकाल देना चाहिए, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि विपक्ष लगातार अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग कर रहा है. पिछले कई हफ्तों से किसान और विपक्ष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उनके बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ एसआईटी की अपील के बाद हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसआईटी ने कहा है कि लखीमपुर कांड कोई हादसा या लापरवाही नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश थी. इसके बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर था, लेकिन अब खुद केंद्रीय मंत्री टेनी ने विवाद को और बढ़ा दिया है.

0

यूपी में भी हंगामा जारी

यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी है. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने गुरूवार को प्रदर्शन किया.

अजय कुमार मिश्र टेनी बुधवार को लखीमपुर हिंसा केस से जुड़े एक सवाल पर नाराज हो गए केंद्रीय मंत्री ने एक पत्रकार के सवाल पर पूरी मीडिया को अपशब्द तक कह दिया. किसी तरह से लोगों ने उनको शांत तो करा दिया, लेकिन तब तक इंटरनेट मीडिया पर उनकी अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हो चुका था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×