यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने लगातार विपक्षी नेता पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि, हर कोई इस मामले में न्याय चाहता है. उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पर भी जमकर हमला बोला.
न्याय दिलाने के लिए आए सभी विपक्षी दल
अखिलेश यादव ने परिवारों से मुलाकात कर कहा कि, मैं परिवार से मिलकर आया हूं और परिवार न्याय चाहता है. परिवार के जितने भी सदस्य हैं जो परिवार आज मिला है मुझसे सब न्याय चाहते हैं और हम सब लोग सभी विपक्षी दल इसलिए चलकर आ रहे हैं ताकि न्याय मिल सके.
अखिलेश ने कहा कि, एक ताकतवर गृह राज्य मंत्री, धमकी देना, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना और यह बताना कि मैं गृह मंत्री के अलावा और कुछ भी हूं. वीडियो देखा उसमें गृह राज्य मंत्री खुद कह रहे हैं मैं गृह राज्यमंत्री हूं, सांसद हूं, लेकिन उसके अलावा और भी कुछ हूं. यह अहंकार इसलिए है क्योंकि वो सरकार में है.
मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं? - अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि, दोनों जगह सरकार है, दिल्ली और लखनऊ. सरकार के ताकतवर होने की वजह से इतना अहंकार उनके अंदर है. जिन लोगों की जान चली गई और जो गाड़ी चला रहे थे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है, मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है. क्योंकि बीजेपी की सरकार है इसलिए मंत्री के बेटा गिरफ्तार नहीं होगा.
अखिलेश यादव ने गोरखपुर मामले का भी जिक्र किया और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, यह पहला उदाहरण आपको देखने को मिलेगा गोरखपुर का जो मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद का मामला है. वहां पर भी न्याय नहीं मिल रहा है. पुलिस पर हम भरोसा करते हैं कि वो हमारी रक्षा करेगी लेकिन वही पुलिस जान ले ले.
पूर्व सीएम ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का संज्ञान लिया है. अब हमें उम्मीद है कि गरीब परिवारों को न्याय मिलेगा जांच होगी. गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर आरोप है कि उनको सजा मिलेगी और कानून उनको सजा देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)