ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्षद्वीप:प्रफुल पटेल के 13 फैसलों के खिलाफ शरद पवार का PM को लेटर

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के खिलाफ कांग्रेस, सीपीआई समेत कई विपक्षी पार्टियां उतर गई हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के खिलाफ कांग्रेस, सीपीआई समेत कई विपक्षी पार्टियां उतर गई हैं. विपक्षी पार्टियां प्रफुल पटेल पर लक्षद्वीप की सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस ने राष्ट्रपति से प्रफुल पटेल को हटाने का आग्रह किया है. अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी लेटर लिखकर प्रफुल पटेल के 13 नीतियों पर गंभीर चिंता जताई है और प्रफुल पटेल को हटाकर नया प्रशासक नियुक्त करने का आग्रह किया है.

शरद पवार ने लिखा है कि प्रशासक प्रफुल पटेल के अनुचित औऱ तर्कहीन फेसलों से लक्षद्वीप की अनूठी सांस्कृतिक विरासत और आजीविका को बड़ा खतरा. इस वजह से लक्षद्वीप में अशांति और भारी विरोध भी हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये सही रहेगा कि लक्षद्वीप प्रशासन की तरफ से किए गए आदेशों की फिर से जांच हो और जो आदेश अनुचित और बिना कारण लिए गए हैं, उन्हें वापस लिए जाने के निर्देश दिए जाएं.मैं आभारी रहूंगा अगर प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल उठाए गए मुद्दों पर गौर कर सकें और संकट का समाधान निकालने के लिए कदम उठा सकें.
शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी

गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार में गृहमंत्री रह चुके प्रफुल पटेल को 5 दिसंबर 2020 को लक्षद्वीप का प्रशासक बनाया गया था. 2020 में दिनेश्वर शर्मा की आकस्मिक मृत्यु के बाद ये नियुक्ति हुई थी. इस पद पर पहले सिर्फ IAS अधिकारियों को नियुक्त किया जाता रहा है, लेकिन पटेल के नियुक्ति इस प्रथा से अलग हटकर की गई.

शरद पवार ने 13 नीतियों और फैसलों का लेटर में किया है जिक्र

एनसीपी चीफ ने लक्षद्वीप प्रशासन की जिन 13 नीतियों का अपने लेटर में जिक्र किया है वो हैं-

  • लक्षद्वीप में कोविड कंट्रोल के लिए बनाई गई SOP में ‘गैर-जरूरी’ बदलाव
  • प्रिवेंशन ऑफ एंटी-सोशल एक्टिविटीज एकट (PASA एक्ट)
  • बेरोजगारी- कई कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों को हटा देना
  • नई शराब नीति - इस केंद्रशासित प्रदेश में शराब पर पाबंदी थी लेकिन नई नीतियों में इसमें ढिलाई दी गई है.
  • एनिमल प्रिजर्वेशन रेगुलेशन ड्राफ्ट -गोमांस उत्पादों के वध, परिवहन, बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगा देने की बात
  • पंचायतों के लिए संविधान में संशोधन का प्रस्ताव
  • जमीन का अधिकार
  • लक्षद्वीप डेवलपमेंट अथॉरिटी रेगुलेशन ड्राफ्ट
  • लक्षद्वीप बिल्डिंग डेवलपमेंट बोर्ड की बंदी
  • डेयरी फार्म की बंदी
  • मछुआरों के कामकाज पर सख्ती
  • स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
  • अवैज्ञानिक विकास योजना

लक्षद्वीप की सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करने की कोशिश कर रही बीजेपी : कांग्रेस

मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया, इतिहास में पहली बार, किसी राजनेता को केवल बीजेपी के एजेंडे को लागू करने के लिए प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि लक्षद्वीप डेवलपमेंट अथारिटी रेगुलेशन (असामाजिक गतिविधि विनियमन विधेयक, 2021) बनाया गया है, जिसकी वहां कोई जरूरत नहीं है. वहां मछुआरों को दबाया जा रहा है. वहां गुंडा एक्ट लाया जा रहा है जबकि वहां अपराध दर बहुत कम है. कांग्रेस ने कानून को वापस लेने की मांग की है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने निर्वाचित जिला पंचायत की स्थानीय प्रशासनिक शक्तियों का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया है. इसने आरोप लगाया है कि नया प्रस्ताव पंचायत नियमों में भी बदलाव लाएगा और दो से अधिक बच्चों वाले किसी भी व्यक्ति को पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य बना देगा.

कांग्रेस ने इस द्वीप में शराब के बार खोलने की अनुमति देने पर आपत्ति जताई है, जो कि मुस्लिम आबादी के कारण एक गैर-मादक क्षेत्र है, साथ ही साथ गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का भी विरोध किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×