राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Birthday) 11 जून को 76वां जन्मदिन मनाएंगे. लालू से ज्यादा इस बार उनकी पार्टी उनका जन्मदिन मनाएगी. पार्टी ने इसके लिए राज्यभर में पार्टी की तैयारी की है. इस मौके पर आइये आपको लालू यादव के पूरे कुनबे की जानकारी देते हैं.
(Bihar) बिहार के पूर्व सीएम आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव सात भाई-बहन थे. लालू की कुल 9 संतान है जिसमें सात बेटी और दो बेटे हैं. लालू यादव के पिता का नाम कुंदन राय और माता का नाम मरछिया देवी था. उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी बिहार की सीएम रह चुकी हैं उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम हैं.
लालू यादव के भाई-बहन
लालू के सबसे बड़े भाई मंगरु यादव थे. इनका परिवार आज भी लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में रहता है. लालू के दूसरे बड़े भाई गुलाब यादव थे जिनके दो बेटे और चार बेटियां हैं. गुलाब यादव भी राजनीति में सक्रिय थे. वह फुलवरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. 2011 में गुलाब यादव का निधन हो गया था. लालू के तीसरे भाई मुकुंद यादव थे. मुकुंद पशुपालन विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे. मुकुंद के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. 2013 में मुकुंद यादव का निधन हो गया था. लालू के चौथे भाई महावीर यादव हैं. महावीर यादव के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. लालू की इकलौती बहन गंगोत्री देवी थीं. इनके पति का नाम जगधारी चौधरी था. 2018 में गंगोत्री देवी का निधन गया था.
लालू यादव का अपना परिवार
लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी दो बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वर्तमान में वह बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं. उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी राजनीति में हैं. मीसा भारती ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. वर्तमान में वह राज्यसभा की सदस्य भी हैं. उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य हैं. रोहिणी ने भी एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. इनकी शादी साल 2002 में औरंगाबाद के रहने वाले समरेश सिंह से हुई थी. समरेश सिंह पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं. लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम चंदा यादव है. चंदा ने वकालत की पढ़ाई की है. चंदा की शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई थी जो इंडियन एयरलाइंस में पायलट हैं.
लालू यादव चौथी बेटी रागिनी यादव हैं. रागिनी इंटर पास है. इनकी शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई है. राहुल यादव समाजवादी पार्टी नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं. लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव हैं. हेमा ने बीटेक की डिग्री हासिल की है. हेमा की शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में हुई है. हेमा के पति विनित यादव लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का राव है. अनुष्का ने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है. अनुष्का की शादी हरियाणा के अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव के साथ हुई है.अजय सिंह यादव हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी का नाम राज लक्ष्मी यादव हैं. उनकी शादी समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. तेज प्रताप सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद रहे हैं.
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हैं और वो वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं. वह स्वस्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुआ था. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और अंत में दोनों ने तलाक ले लिया.
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं तेजस्वी पूर्व क्रिकेटर हैं और यह वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. उन्होंने राजश्री से शादी रचाई है और हाल ही में उनकी बेटी का जन्म हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)