ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमानत खारिज होने के बाद पटना पहुंचे लालू,30अगस्त तक करना है सरेंडर

हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद की जमानत को बढ़ाए जाने की अपील शुक्रवार को खारिज कर दी थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लालू प्रसाद यादव, मुंबई के एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट से डिस्चार्ज होने के बाद अब पटना पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को तीन महीने बढ़ाने के लिए की गई अपील को रद्द कर दिया था. उन्हें 30 अगस्त के पहले सरेंडर करना है.

अप्रैल में लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे हाईकोर्ट ने बाद में बढ़ा दिया था. उनका जून में एक ऑपरेशन हुआ था. डॉक्टर्स ने उन्हें तीन महीने बेड रेस्ट की सलाह दी थी.

दिसंबर 2017 में चारा घोटाले से संबंधित एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से लालू यादव रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं. बेल को बढ़ाने के लिए उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर फिर याचिका लगाई थी. लेकिन इस बार कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी साल उन्हें चारा घोटाले से संबंधित दो दूसरे मामलों में भी दोषी करार दिया गया है. दोनों मामलों में लालू प्रसाद को 14 साल की सजा हुई है.

IRCTC घोटाले में भी लालू के खिलाफ शुक्रवार को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है. अभी तक ये साफ नहीं है कि लालू यादव कब तक सरेंडर करेंगे. सरेंडर की आखिरी तारीख 30 अगस्त है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने पिता की तबीयत को लेकर चिंता जताई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×