ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू की तरफ से नीतीश कुमार को ऑफर, ‘एकजुट होने का समय’

आरजेडी ने नीतीश कुमार को दिखाई वापसी की राह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जेडीयू को जगह न मिलने को अब विपक्षी दल एक मौके की तरह देख रहे हैं. इसके चलते लालू प्रसाद यादव की तरफ से नीतीश कुमार को एक बार फिर वापसी का न्योता दिया गया है. आरजेडी ने बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए नीतीश को वापस महागठबंधन में शामिल होने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद कई मौकों पर उनकी वापसी की बात हुई है. इससे पहले तेजस्वी यादव भी कुछ ऐसा ही कह चुके हैं. अब आरजेडी उपाध्यक्ष और लालू प्रसाद के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश को वापसी की सलाह दी है. उन्होंने कहा, एक बार फिर एकजुट होने का वक्त आ चुका है. बीजेपी केवल नीतीश कुमार का अपमान करेगी.

बीजेपी-जेडीयू ने साथ मिलकर बिहार में लगभग सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिहार की 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि उनकी पार्टी को केंद्र में सम्मान मिल सकता है.

मंत्री पद लेने से किया था इनकार

नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिए एक मंत्री पद को लेने से इनकार कर दिया था. बीजेपी ने एनडीए दलों को एक-एक मंत्री पद देने का फैसला लिया था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा था, 'जब मुझे बताया गया कि जेडीयू को एक मंत्री पद दिया जा रहा है, तो मैंने कहा इसकी कोई भी जरूरत नहीं है. लेकिन फिर भी मैं अपनी पार्टी के लोगों से बात करूंगा. मैंने सभी को पूछा और उन सभी ने कहा कि हमें सांकेतिक भागीदारी नहीं चाहिए. हम एक साथ हैं और किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार को भले ही मोदी सरकार के गठन के दौरान मंत्री पद न मिला हो, लेकिन भविष्य में उन्हें मोदी सरकार की तरफ से कोई तोहफा जरूर मिल सकता है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस बात के संकेत दिए थे. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा था, ''नीतीश कुमार ने खाली पड़े मंत्री पदों को भरने के लिए बीजेपी को प्रस्ताव दिया है. इन पदों को भरने को लेकर बीजेपी भविष्य में फैसला करेगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×