ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 18% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 29% करोड़पति

Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 95 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी. इस दौरान 1,352 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी. मतदान से पहले ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की रिपोर्ट आई है. इसके मुताबिक, तीसरे चरण में 18 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलिए आपको बताते हैं कि ADR की ताजा रिपोर्ट में क्या-क्या जानकारी सामने आई है. किस पार्टी के प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं? कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं और उनकी शैक्षिक योग्यता क्या है?

सबसे ज्यादा कांग्रेस के 26 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों के 1,352 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 18 प्रतिशत या 244 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 172 यानी 13 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं पांच पर हत्या के आरोप भी हैं.

38 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है और उनमें से 2 पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 के तहत रेप का आरोप है.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले?

  • कांग्रेस- 68 में से 26 (38%)

  • बीजेपी- 82 में से 22 (27%)

  • SP- 10 में से 5 (50%)

  • शिवसेना (UBT)- 5 में से 4 (80%)

  • RJD- 3 में से 3 (100%)

  • NCP (SCP)- 3 में से 2 (67%)

  • JDU- 3 में से 1 (33%)

  • TMC- 6 में से 1 (17%)

0

किसके पास कितनी संपत्ति?

एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि तीसरे चरण में 1,352 में 392 (29%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 82 में से 77 यानी 94 फीसदी और कांग्रेस 68 में 60 मतलब 88 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के 10 में से 9 प्रत्याशी करोड़पति हैं. तृणमूल कांग्रेस के 6 में से 4, शिवसेना (UBT) के 5 में से 5 और शिवसेना के 2 में से दोनों प्रत्याशी करोड़पति हैं. JDU, RJD, NCP और NCP (SCP) के 3 में तीनों प्रत्याशी करोड़पति हैं.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है.

सबसे अधिक संपत्ति:

  • पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो (साउथ गोवा, बीजेपी) 1361 करोड़ से ज्यादा

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना, बीजेपी) 424 करोड़ से ज्यादा

  • छत्रपति शाहू शाहजी (कोल्हापुर, कांग्रेस) 342 करोड़ से ज्यादा

सबसे कम संपत्ति: 5 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. इसके अलावा

  • इरफान अबूतालिब चंद (कोल्हापुर, निर्दलीय) 100 रुपये

  • रेखाबेन चौधरी (बारडोली, बीएसपी) 2000 रुपये

  • मनोहर प्रदीप सातपुते (निर्दलीय, हातकणंगले) 2 हजार रुपये

शिक्षित उम्मीदवार कितने?

  • साक्षर- 56

  • असाक्षर- 19

  • 5वीं से 12वीं के बीच शैक्षिक योग्यता- 639

  • स्नातक और इससे ज्यादा की योग्यता- 591

  • डिप्लोमा धारक- 44

  • 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है

किस उम्र के सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 25-40 साल के 411 उम्मीदवार हैं. वहीं 41 से 60 साल के सबसे ज्यादा 712 उम्मीदवार हैं. 61 से 80 साल के 228 उम्मीदवार हैं जबकि 1 उम्मीदवार की उम्र 80 साल के पार है. तीसरे चरण में 123 महिला उम्मीदवार मैदान हैं.

बता दें कि देश के 12 राज्यों की 95 सीटों पर 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×