ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी देओल BJP में हो सकते हैं शामिल, इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई को सौंपी गई है, सनी देओल को मनाने की जिम्मेदारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई को सनी देओल को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है. अगर सनी पॉलिटिकल डेब्यू के लिए राजी हो जाते हैं तो बीजेपी उन्हें पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है.

हालांकि, अब तक सनी देओल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र भी रहे हैं बीजेपी के लोकसभा सांसद

बता दें, सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. धर्मेंद्र ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ा और जीता था.

धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी भी मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं. हेमा मालिनी साल 2003 से 2009 तक राज्यसभा की सांसद रहीं हैं और 2014 में मथुरा से लोकसभा सांसद चुनकर आईं थी.

विनोद खन्ना रहे हैं गुरदासपुर से सांसद

बीजेपी सनी देओल को पंजाब की जिस सीट से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है, उस गुरदासपुर लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना साल 1999 से 2009 और 2014 से 2017 तक सांसद रहे हैं. साल 2009 में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने विनोद खन्ना को हराया था. साल 2017 में विनोद खन्ना के देहांत के बाद ये सीट फिर से कांग्रेस के पाले में चली गई थी.

उर्मिला मातोंडकर भी कर सकतीं हैं राजनीति में एंट्री

सनी के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस ज्वॉइन करने की खबर है. कांग्रेस उर्मिला को मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार बना सकती है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से उर्मिला मातोंडकर से संपर्क किया गया है और मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ने के लिए आग्रह भी किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×