ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘NaMo टीवी’ चैनल पर बवाल, विपक्ष ने कहा- दूरदर्शन का गलत इस्तेमाल

कांग्रेस ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये निर्वाचन आयोग से चैनल पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले शुरू किये गये नमो टीवी चैनल के खिलाफ कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर इस मामले में दूरदर्शन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. सिब्बल का कहना है कि मोदी के कुछ खास भाषणों को प्रसारित करने में बीजेपी दूरदर्शन का दुरुपयोग कर रही है. इसमें एक खास चैनल 'नमो' का लोगो भी लगा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

लोकसभा चुनावों के मतदान से ठीक पहले बीजेपी ने नमो टीवी चैनल का प्रसारण शुरू किया है. कांग्रेस के नेताओं ने इसे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. कांग्रेस के मध्य प्रदेश इकाई ने आरोप लगाया है कि नमो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संक्षिप्त नाम है. इस चैनल पर पीएम मोदी के भाषण,रैली और बयानों को का प्रसारण होना है. कांग्रेस नेताओं ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये निर्वाचन आयोग इस चैनल के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

पीएम मोदी कर रहे हैं दूरदर्शन का दुरुपयोग: सिब्बल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ भाषणों के दूरदर्शन पर प्रसारण को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. सिब्बल का कहना है कि मोदी के कुछ खास भाषणों को प्रसारित करने में बीजेपी दूरदर्शन का दुरुपयोग कर रही है. इसमें एक खास चैनल 'नमो' का लोगो भी लगा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने 'नमो टीवी' पर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी ने टीवी पर चल रहे एक नए चैनल 'नमो टीवी' पर सवाल उठाए हैं. पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को एक लेटर लिखकर पूछा गया है कि क्या आचार संहिता के बाद भी किसी पार्टी को अपना टीवी चैनल चलाने की अनुमति दी जा सकती है? अगर इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली गई है तो क्या एक्शन लिया जा सकता है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×